12 July, Accident : दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत, चपेट में आईं 6 छात्राएं

Accident :दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत, चपेट में आईं 6 छात्राएं
  1. Accident :दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत, चपेट में आईं 6 छात्राएं

  2. Accident ,बस और ट्रैक्‍टर की भिड़ंत होने की घटना सामने आई है। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई,

पटना: बिहार/ के कैमूर में मंगलवार को बस और ट्रैक्‍टर की भिड़ंत होने की घटना सामने आई है।

Accident इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई, जबकि पांच अन्‍य छात्राएं घायल बताई जा रही हैं।

Accident दो छात्राओं की स्‍थ‍ित‍ि नाजुक बनी हुई है। सभी छात्राएं रोहतास जिले की निवासी हैं।

Accident :दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत, चपेट में आईं 6 छात्राएं
Accident :दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत, चपेट में आईं 6 छात्राएं

Also read : https://jandhara24.com/news/106130/after-the-meeting-was-over-chief-minister-bhupesh-baghel-said-this-while-talking-to-the-media/

वे लोग ट्रैक्‍टर पर सवार थीं। यह हादसा जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के डीहरा गेट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है।Accident,हादसे के बाद आसपास के ग्रामीणों द्वारा जख्मी छात्राओं को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया।

Accident,जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार कर सभी को बेहतर उपचार के लिए बड़े अस्पताल में रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि दो छात्राओं का हालत नाजुक बनी हुई है।

Accident :दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत, चपेट में आईं 6 छात्राएं
Accident :दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत, चपेट में आईं 6 छात्राएं

Accidentसभी छात्राएं रोहतास जिले के चिलबिली गांव की निवासी बताई गई है।

Accidentवे लोग कुदरा से कोचिंग कर ट्रैक्टर पर सवार होकर वापस अपने गांव आ रही थीं। इसी बीच डीहरा गेट के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर हादसा हो गया।

Accident के बाद गुस्साए स्‍थानीय लोगों ने कुदरा-सासाराम रोड पर चक्का जाम कर दिया।

Accidentजाम की सूचना पर मोहनिया के सर्किल इंस्पेक्टर और मोहनिया थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।

Accident :दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत, चपेट में आईं 6 छात्राएं
Accident :दर्दनाक सड़क हादसा, बस और ट्रैक्‍टर में भिड़ंत, चपेट में आईं 6 छात्राएं

Also read : Ration card धारकों को अब हर साल फ्री मिलेंगे गैस सिलेंडर, प्रदेश के लाखों लोगों को होगा फायदा

Accidentपुलिस ने किसी प्रकार समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया,

Accident इस दौरान लगभग एक घंटे तक सड़क जाम रही। आक्रोश‍ित लोग मृतक और घायलों को मुआवजा देने की मांग कर रहे थे। पुलिस के(After the assurance they calmed down)आश्‍वासन के बाद वे लोग शांत हुए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU