12, July, Rain Storm : गुजरात, महाराष्ट्र, MP में बारिश का कहर, बचाए गए 9 हजार लोग; 100 से ज्यादा की गई जान

Rain Storm : गुजरात, महाराष्ट्र, MP में बारिश का कहर, बचाए गए 9 हजार लोग; 100 से ज्यादा की गई जान
  1. Rain Storm : गुजरात, महाराष्ट्र, MP में बारिश का कहर, बचाए गए 9 हजार लोग; 100 से ज्यादा की गई जान

  2. Rain Storm, भारत  के कई राज्यों में भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है.

गुजरात, महाराष्ट्र, MP

भारत  के कई राज्यों में Rain Storm भारी बारिश के कारण तबाही मची हुई है. कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं.

Also read : https://jandhara24.com/news/106061/ias-breaking-2-ias-officers-of-chhattisgarh-cadre-empanel-as-joint-secretary-in-central-government/

मध्य प्रदेश और गुजरात में बारिश से जुड़ी घटनाओं में कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई है.

Rain Storm : गुजरात, महाराष्ट्र, MP में बारिश का कहर, बचाए गए 9 हजार लोग; 100 से ज्यादा की गई जान
Rain Storm : गुजरात, महाराष्ट्र, MP में बारिश का कहर, बचाए गए 9 हजार लोग; 100 से ज्यादा की गई जान

Rain Storm इसके अलावा वेस्ट और सेंट्रल इंडिया  के कुछ इलाकों में सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश की वजह से हजारों लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाना पड़ा.

Rain Storm बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में भारी बारिश के कारण नासिक की कई नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है और तीन लोग लापता हो गए हैं. वहीं, गोदावरी नदी के किनारे के कई मंदिर जलमग्न हो गए हैं.

(Rain havoc in Maharashtra)महाराष्ट्र में बारिश का कहर

Rain Storm अधिकारियों ने बताया कि पिछले तीन दिन में महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में तीन लोग नाले में बह गए.

कड़ी मशक्कत के बाद उनके शव को निकाला गया. हालांकि नाले में बह जाने के कारण तीन और लोग अब भी लापता हैं. मुंबई और उसके आसपास के क्षेत्रों में भी सोमवार को मध्यम बारिश हुई.

इसके अलावा एक हफ्ते से ज्यादा समय के बाद सोमवार दोपहर को दिल्ली के कुछ इलाकों में बारिश हुई, जिससें उमस भरे मौसम से थोड़ी राहत मिली.

(9 thousand people taken to safe places)सुरक्षित जगहों पर ले जाए गए 9 हजार लोग

Rain Storm ,मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, राजस्थान में अधिकतर जगहों पर मध्यम बारिश हुई जबकि गुजरात के कई जिलों में भारी बारिश की वजह से कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई.

बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई, जबकि 9,000 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया. बता दें कि दक्षिण गुजरात में नवसारी, डांग, वलसाड और तापी जिले प्रभावित हुए. वहीं, मध्य गुजरात में बारिश का प्रभाव छोटा उदयपुर, पंचमहल और खेड़ा में दिखा.

Also read : जाने आज का Horoscope : शनि व्रकी होकर आ रहे मकर राशि में, सभी राशियों पर प्रभाव

(63 people lost their lives due to rain)बारिश के कारण 63 लोगों ने गंवाई जान

जान लें कि भारत मौसम विज्ञान विभाग ने अगले 5 दिनों के दौरान नवसारी, डांग, तापी, सूरत और वलसाड में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य को केंद्र सरकार से हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया है. स्टेट डिजास्टर मैनेजमेंट मंत्री राजेंद्र त्रिवेदी ने कहा कि पिछले 24 घंटे में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 7 लोगों की मौत हो गई. बारिश के कारण 1 जून से अब तक 63 लोगों की मौत हो चुकी है.

(Red alert issued for here)यहां के लिए जारी किया गया रेड अलर्ट

गौरतलब है कि मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के 33 जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश होने का अनुमान जताया है और ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया है. यहां लगातार बारिश के दौरान आकाशीय बिजली गिरने के कारण पिछले 24 घंटे में 7 लोगों की जान चली गई. वहीं, महाराष्ट्र के नासिक जिले में भारी बारिश जारी है, जिसकी वजह से कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. आईएमडी ने 14 जुलाई तक नासिक के लिए ‘रेड’ अलर्ट जारी किया है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU