:राजकुमार मल:
भाटापारा: राज्यस्तरीय शालेय जूडो प्रतियोगिता का आयोजन दुर्ग में किया गया.
जिसमें भाटापारा मार्शल आर्ट्स अकेडमी के तनिष्का ने अंडर 19 बालिका के -36 किलो ग्राम में स्वर्ण पदक
वर्षा ने अंडर 14 वर्ष बालिका के -36 किलो ग्राम में रजत पदक जीता.

इसी तरह मान्शु ने अंडर 14 वर्ष बालक के -45 किलो ग्राम में रजत पदक , दुर्गेश्वरी ने अंडर 17 वर्ष बालिका के -63 किलो ग्राम वर्ग में कांस्य पदक अपने नाम किया.
इस उपलब्धि पर भाटापारा मार्शल आर्ट्स एकडेमी अध्यक्ष आदित्य सिंह , कोच वर्षा मिरी सीनियर खिलाडी गौतम मिरी समीर घृतेश , रमा टण्डन ने पदक विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाये देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की.