:अरविंद मिश्रा:
बलौदा बाजार: कान्यकुब्ज समाज युवा संगिनी द्वारा ग्राम कानाकोट तहसील पलारी जिला बलौदा बाजार में वृक्षारोपण अभियान के तहत एक पेड़ मां के नाम से ग्राम काना कोट में सघन रूप से पौधों का रोपण किया गया ।
समिति की महिलाओं द्वारा अपने पूर्वजों के नाम से वृक्षारोपण किया गया । पौधारोपण कार्यक्रम में गांव की सरपंच श्रीमती चांदनी बांधे एवं ग्रामवासी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए एवं उन्हें वृक्षारोपण के अभियान के बारे में समिति द्वारा जानकारी दी गई एवं उन्हें वृक्षारोपण हेतु प्रोत्साहित किया गया और आने वाले वर्षा ऋतु में गांव में पौधे लगाने की सलाह दी गई समिति के सदस्यों ने बताया कि वर्षाऋतु में पौधारोपण से इसकी देखभाल कम करनी पड़ती है बरसात के पानी से वह अपनी देखरेख एवं जल की पूर्ति स्वयं कर लेते हैं.
ग्राम कानाकोट की सरपंच श्रीमती चांदनी बंदे जी का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर समिति द्वारा सम्मान किया गया उक्त कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष श्रीमती गायत्री शुक्ला जी संरक्षक श्रीमती डॉ प्रभा शुक्ला जी दीप्ति मिश्रा अर्चना त्रिवेदी नम्रता शुक्ला रानी वाजपेई संध्या बाजपेई प्रीति वाजपेई श्रद्धा दुबे प्रेमलता तिवारी प्रतिमा तिवारी मीनाक्षी तिवारी लीना बाजपेई शीला दीक्षित गौरी शुक्ला स्वाती मिश्रा पूनम तिवारी मृणालिनी तनु बबली हर्षा एवं काव्या उपस्थित थे। सरपंच श्रीमती चांदनी बंदे ने इस पौधारोपण के लिए समिति के सदस्यों को धन्यवाद दिया।