Placement employee : तीन सूत्री मांगों को लेकर प्लेसमेंट कर्मचारी एक दिवसीय हड़ताल पर

Placement employee :

Placement employee :  नगर पालिका के प्लेसमेंट कर्मचारी हड़ताल में शामिल होने के कारण नगर पालिका कार्य प्रभावित हो सकता है…

छत्तीसगढ़ नगरी निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ द्वारा 04 सितंबर को तूता नया रायपुर में आयोजित एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

 

Placement employee :  रायपुर !  छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ के अंतर्गत कुल 184 नगरीय निकायों (नगर निगम 14,नगर पालिका 48,व नगर पंचायत 122 ) में विगत 15-20 वर्षो से कार्यरत 20.000 प्लेस्मेंट /आउटसोर्सिंग / ठेका कर्मचारी (उच्च कुशल / कुशल / अर्द्ध कुशल /अकुशल) का एकमात्र संगठन है | यह समस्त कर्मचारी तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के समकक्ष कार्यों का निर्वहन करते है |

छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी महासंघ छत्तीसगढ़ द्वारा विगत कई वर्षो से नगरीय निकायों से प्लेस्मेंट / ठेका प्रथा बंद करते हुए निकायों में समायोजन कर एक निश्चित अवधि में नियमित करने की प्रमुख मांगों को लेकर धरना / प्रदर्शन कर अपनी मांगों हेतु लड़ते आ रहे है।

Related News

कर्मचारियों के तीन दिवसीय हड़ताल में बैठ जाने से निकाय क्षेत्र अंतर्गत निवासरत नागरिकों की मूलभूत सुविधाएं जैसे सफाई, पानी,एवं स्ट्रीट लाइट इत्यादि बाधित है।

 

महासंघ की तीन सूत्रीय मांग इस प्रकार है

 

Jashpur police : अज्ञात तस्करों से जशपुर पुलिस ने 11 नग गौ-वंश किया जप्त, तस्करी में प्रयुक्त पीकअप जप्त,जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे तस्कर…. देखे VIDEO

1. नगरीय निकायों से सीधे प्लेस्मेंट कर्मचारियों के खाते में वेतन भुगतान किया जाये।
2. नगरीय निकायों में 5-8-10 वर्षो से निरंतर कार्यरत प्लेस्मेंट कर्मचारियों को निकायों में नियमित किया जावे।
3. छ.ग.शासन द्वारा दिनांक 13.03.2024 को गठित बारिक समिति में महासंघ के पदाधिकारियों को सदस्य के रूप में शामिल किया जावे।

Related News