PDS rice rigging पीडीएस चावल में भारी हेरा-फेरी उच्च स्तरीय जांच हो -सिन्हा

PDS rice rigging

PDS rice rigging खाद्य अधिकारी के कुम्भकर्णीय नींद के चलते प्रतिमाह पीडीएस चावल की हेराफेरी

PDS rice rigging कोरबा।सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि कोरोना काल के बाद कोरबा जिले में खाद्य अधिकारी तथा संबंधित एजेंसियों की कुंभकरण की नींद के चलते प्रतिमाह पीडीएस चावल की हेराफेरी से करोड़ों रुपए प्रतिमाह अस्थाई आमदनी का जरिया हो गया है !

PDS rice rigging
PDS rice rigging पीडीएस चावल में भारी हेरा-फेरी उच्च स्तरीय जांच हो -सिन्हा

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

पीडीएस चावल हेरा फेरी की उच्च स्तरीय जांच आवश्यक हो गया है ताकि जिले मैं कुछ अधिकारी तथा बिचौलियों के लिए अस्थाई कमाई का जरिया पीडीएस चावल बना हुआ है जिसका पर्दाफाश आवश्यक हो गया है।

PDS rice rigging सिन्हा ने आगे बताया कि कोरबा जिले में ग्रामीण क्षेत्रों में पीडीएस संचालकों द्वारा 70% चावल पीडीएस स्टॉकिस्ट के माध्यम से काले बाजार में भेज दिए जा रहे हैं इसके अतिरिक्त किराना दुकान व चावल दुकानों में भी धड़ल्ले से खरीद बिक्री हो रही है !

शहरों के सप्ताहिकी बाजारों में भी 16 से ₹18 प्रति किलो के हिसाब से पीडीएस चावल की प्रतिदिन सैकड़ों रिटर्न खरीद बिक्री हो रही है अधिकारियों की कुंभकरण की नींद के कारण पीडीएस चावल की अवैध कारोबार अस्थाई रूप ले लिया है।

PDS rice rigging सिन्हा ने आगे बताया कि खाद्य विभाग के अधिकारी एसडीएम तथा पुलिस द्वारा निरंतर निगरानी नहीं रखने के चलते पीडीएस चावल की लगातार हेराफेरी हो रही है आम नागरिकों में से इक्के दुक्के ही नागरिक हिम्मत जुटाकर संबंधित अधिकारियों तथा पुलिस को सूचित करते हैं तभी संबंधित अधिकारी चावल जप्त कर करवाई करते हैं !

PDS rice rigging फिर बाद में कोई ठोस कार्रवाई नहीं होती इस तरह से कुंभकरन की निंद्रा में खाद्य विभाग एवं संबंधित अधिकारी डूबे हुए हैं अगर वह पीडीएस चावल की अवैध कारोबार पर रोक लगाने के इच्छुक होते तो लगातार निगरानी करते रहते और प्रतिदिन स्क्रोटम चावल जप्त व बरामद होती या अफरा तफरी करने वाले जेल जाते तो यह कारोबार पर रोक लग सकती थी लेकिन ऐसा संभव नहीं है क्योंकि सप्ताहिकी बाजार बुधवारी में भी पीडीएस चावल की अवैध कारोबार प्रतिदिन चल रहा है !

PDS rice rigging
PDS rice rigging पीडीएस चावल में भारी हेरा-फेरी उच्च स्तरीय जांच हो -सिन्हा

जबकि सप्ताहिकी बाजार बुधवारी केवल सब्जी वाले ही प्रतिदिन सब्जी का व्यवसाय कर सकते हैं अन्य व्यापारी चावल, किराना,मसाला,बर्तन आदि की दुकानें नहीं लगा सकते लेकिन अवैध कारोबार करने के लिए बुधवारी सप्ताहिकी बाजार में प्रतिदिन सब्जी के अतिरिक्त अन्य दुकानें लग रही है जहां अवैध कारोबार हो रहा है !

Vishwa Hindu Parishad  विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा मसीही समाज के विरूद्ध भ्रामक दुष्प्रचार का विरोध

PDS rice rigging निगम खाद्य विभाग तथा पुलिस द्वारा नियम विरुद्ध सप्ताहिकी बाजार में सब्जी विक्रेताओं के अतिरिक्त अन्य दुकानों पर करवाई क्यों नहीं करते भ्रष्टाचार का उदाहरण है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU