You are currently viewing Vishwa Hindu Parishad  विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा मसीही समाज के विरूद्ध भ्रामक दुष्प्रचार का विरोध
Vishwa Hindu Parishad  विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा मसीही समाज के विरूद्ध भ्रामक दुष्प्रचार का विरोध

Vishwa Hindu Parishad  विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा मसीही समाज के विरूद्ध भ्रामक दुष्प्रचार का विरोध

Vishwa Hindu Parishad  विश्व हिन्दू परिषद के द्वारा मसीही समाज के विरूद्ध भ्रामक दुष्प्रचार का विरोध

Vishwa Hindu Parishad जगदलपर। गुरूवार को थाना कोडेनार क्षेत्र के ग्राम सालेपाल विकासखण्ड तोकापाल में आपसी विवाद को लेकर विश्व हिन्दू परिषद एवं अनुशासित संगठनों के द्वारा निरन्तर प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया में भ्रामक जानकारी प्रसारित की जा रही है तथा मीडिया में तथाकथित जानकारी देकर सम्पूर्ण मसीह समाज की छवि को धूमिल किये जाने का कार्य किया जा रहा है।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Vishwa Hindu Parishad घटना के सम्बंध में संगठन के मीडिया प्रभारी सुनील कश्यप ने बताया कि मौके पर जाकर वास्तविक स्थित से जब अवगत हुये तो यह बात सामने आई कि एक व्यक्ति उसी ग्राम का शराब के नशे में धुत होकर आया था एवं पूर्व परिचित था जिससे एक मसीह विश्वासी व्यक्ति के द्वारा पकड़कर उसे घर छोड़ने जा रहा था, जाते वक्त दोनों सड़क पर फिसलकर गिर गये, जिसके बाद सकुशल घर उसे छोड़ दिया गया, उक्त बात को सालेपाल के कोटवार सुदरू कवासी ने भी स्पष्ट रूप से माना तथा वहां किसी भी प्रकार की मारपीट या तनावपूर्ण माहौल का खण्डन किया है ।

 उन्होंने कहा कि हिन्दू परिषद के कुछ व्यक्तियों द्वारा मारपीट किये जाने को लेकर जानबूझकर आपसी भाईचारे में फूट डालकर गांव के युवाओं को आपस में लड़वाने की साजिश किया जा रहा है।

उक्त घटना के सम्बंध में ग्राम कोटवार सालेपाल सुदरू कवासी ने बताया कि किसी भी प्रकार का पुलिस रिपोर्ट नहीं हुआ है, गांव में मारपीट एवं अन्य कोई घटना घटित हुई ही नही तो पुलिस थाना में जाने का कोई औचित्य ही नहीं हैं।

Vishwa Hindu Parishad ग्राम में मारपीट की घटना होने पर ग्राम कोटवार के द्वारा प्रथम सूचना सम्बंधित थाने में दर्ज किया जाता है, जब कोई विवाद हुआ ही नहीं है तो जानबूझकर मामले को कुछ समाज विरोधी तत्वों के द्वारा युवाओं को आपस में मीडिया का गलत प्रयोग कर समाज में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है !

Bastar Police शातिर चोर गिरोह पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को मिली बड़ी सफलता

 जिसका अंतर कलीसिया युवा संगठन पुरजोर विरोध करता है एवं बस्तर के सौहार्दपूर्ण माहौल को खराब करने वाले संगठन पर कड़ी कार्यवाही की मांग करता है।

Leave a Reply