Pathalgaon Saraswati Shishu Mandir : पत्थलगांव  सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया शिक्षक दिवस

Pathalgaon Saraswati Shishu Mandir :

दिपेश रोहिला

Pathalgaon Saraswati Shishu Mandir : पत्थलगांव सरस्वती शिशु मंदिर में मनाया गया शिक्षक दिवस

 

 

Related News

Pathalgaon Saraswati Shishu Mandir : पत्थलगांव । सरस्वती शिशु मंदिर उ. मा. विद्यालय के सभा कक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हर्षोल्लासपूर्वक “शिक्षक दिवस” पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।सर्वप्रथम विद्या की देवी मां सरस्वती, ॐ, भारत माता, व सर्वपल्ली डॉ o राधाकृष्णन की प्रतिमा पर मंचासीन अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के पदाधिकारीयों ने किया। बच्चों ने सभा कक्ष में उपस्थित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं तथा उपस्थित प्रबंध समिति के पदाधिकारियों का तिलक व श्रीफल, कलम से स- सम्मान पूर्वक सम्मानित किया। जिस पर समिति के लोगों ने विद्यार्थियों की प्रशंसा भी की।बच्चों ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के बारे में अपने विचार व्यक्त करते हुए शिक्षक की महत्व का वर्णन किया।

छात्रा नीतू बंजारा के द्वारा गुरु व शिष्य पर आधारित एकल गीत प्रस्तुत की गई, विद्यालय के प्राचार्य संतोष कुमार पाढ़ी ने गुरु -शिष्य की महत्ता के बारे में अनेक उदाहरण के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। एवं उपस्थित विद्यार्थियों से कहा कि गुरु ही अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का रास्ता दिखाते है, एवम शिक्षक दिवस मनाने के मुख्य उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

NTPC Korba : दिल्ली पब्लिक स्कूल एनटीपीसी कोरबा ने मनाया धूमधाम से शिक्षक दिवस

Pathalgaon Saraswati Shishu Mandir :  इस दौरान विद्यालय समिति के संरक्षक मुरारी लाल अग्रवाल ने शिक्षक दिवस के मौके पर विस्तारपूर्वक वर्णन किया। वहीं डॉ बीएल भगत ने भी शिक्षक दिवस पर अपने विचार व्यक्त करते हुए। बच्चों को अनुशासित रहने एवं गुरु की बातों का पालन करने के लिए प्रेरित किया।

उक्त अवसर पर विद्यालय संरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल,प्रयागराज अग्रवाल,रामनिवास जिंदल सहित विद्यालय के आचार्य एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

Related News