Pathalgaon Latest News : सावन के अंतिम सोमवार पर किलकिला में हजारों कांवड़ियों की उमड़ी भीड़

Pathalgaon Latest News :

दिपेश रोहिला

Pathalgaon Latest News : अंधेरे में खाली पैर चल रहे कांवरियों के लिए जहरीले सर्प बिच्छू से खतरा बना होता है तो वहीं एक बड़ी दुर्घटना होने की भी संभावना बनी हुई होती है

 

Pathalgaon Latest News :  पत्थलगांव। पत्थलगांव से महज 9 किलोमीटर दूरी पर स्थित प्रदेश का विख्यात किलकिलेश्वर धाम के शिव मंदिर में सावन के अंतिम सोमवार को हजारों कांवड़ियों की भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार और सोमवार पूरे दिन धाम की रौनक देखते ही बन रही थी। पूरे धाम की साज सज्जा आकर्षित ढंग से की गई है। इस दौरान डीजे,ढोल,तासे की मनमोहक धुन में भोले प्रेमी जमकर थिरकते दिखे। सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालुगण भगवान भोलेनाथ के भजनों एवं गानों पर नृत्य करते एवं झूमते दिखाई दिए। यहां आने वाले समस्त कांवड़ियों एवं श्रद्धालुओं के लिए भव्य भंडारे का आयोजन भी किया गया।

Related News

वहीं प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी धर्मजयगढ़,कांसाबेल,कुनकुरी,लुड़ेग,लैलूंगा समेत कई क्षेत्रों से भोले भक्त जल चढ़ाने आए। इस दौरान मंदिर परिसर में जल चढ़ाने लंबी कतारें लगी गई थी। जल चढ़ाने मंदिर प्रबंधन ने उचित व्यवस्था की हुई थी। अंतिम सोमवार पर किसी भी असामाजिक तत्वों द्वारा माहौल खराब न किया जा सके उसे लेकर चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन एवं मंदिर परिसर के युवा मुस्तैद रहे।

वहीं पत्थलगांव के बिटिआई चौक से लेकर किलकिला तक सड़क की बात करें तो हालत सही है परंतु यहां धाम में सावन के महीने में पैदल कांवड़ लेकर जा रहे लोग सड़कों किनारे अधिकांश जगहों लाइट की उचित व्यवस्था ना होने के कारण भगवान भरोसे कांवड़िए एवं राहगीर आवागमन कर रहे। रात के अंधेरे में खाली पैर चल रहे कांवरियों के लिए जहरीले सर्प बिच्छू से खतरा बना होता है तो वहीं एक बड़ी दुर्घटना होने की भी संभावना बनी हुई होती है।

 

Latest Rakhis : बहनों ने बांधी भाइयों के हाथों पर लेटेस्ट राखियां, भाइयों ने आजीवन रक्षा का लिया प्रण, पत्थलगांव शहर में रक्षाबंधन पर दिखी रौनक

Pathalgaon Latest News :  जो कि रविवार की देर रात एक बेजुबान पशु को झेलना पड़ा। किलकिला रोड़ में पीरबाबा मंदिर समीप एक बैल को किसी अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी थी। जिससे चोट लगने से वह दर्द से तड़प रहा था जिसके बाद युवाओं द्वारा पशु चिकित्सक को बुलाकर घायल बैल का उपचार कराया गया। वहीं ग्रामवासियों ने घायल बैल की मदद के लिए सामने आए युवाओं एवं पशु चिकित्सक की प्रशंसा की है।

Related News