Pathalgaon Latest News : टमाटर की नगरी में करोड़ों की लागत से लगी टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट की मशीनें ठप….देखे VIDEO

Pathalgaon Latest News :

दिपेश रोहिला

Pathalgaon Latest News : किसानों को नहीं मिल रहा लाभ, शहर की सड़कों में फेंके जा चुके हैं टमाटर

Pathalgaon Latest News : जशपुर । जिले के पत्थलगांव लुड़ेग क्षेत्र को टमाटर की राजधानी कहा जाता है। क्षेत्र में टमाटर की बम्पर पैदावार को देखते हुए लुड़ेग में टमाटर प्रोसोसिंग यूनिट की स्थापना की गई थी। जो कि अब बंद पड़ी हुई है। इस बंद पड़ी टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट को फिर से शुरू करने की मांग की जा रही है। करीब एक करोड़ रुपए की लागत से टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट की सभी मशीनें ठीक हालत में होने के बाद भी इस लाभप्रद संस्थान में ताला लगा हुआ है।

किसानों ने पुनः चालू क़रने की मांग कर रहे है।दरअसल लुड़ेग में उद्यान विभाग ने 2009-10 में इस अंचल के किसानों को टमाटर की पैदावार का अच्छा लाभ दिलाने के लिए टमाटर सॉस तैयार करने की यूनिट स्थापित की थी। प्रारंभ के दिनों में उद्यान विभाग ने स्वतः टमाटर सॉस तैयार करने का काम शुरू किया था। सरकारी काम में नियमित देखरेख नहीं हो पाने से यह यूनिट कुछ दिनों के बाद बंद कर दी गई थी।

लुड़ेग क्षेत्र के किसानों ने बताया कि बेरोजगार युवकों के स्व-सहायता समूह को नगद पूंजी के अलावा अन्य सहायता मिलेगा। यूनिट प्रारंभ हो जाने से यहां बेरोजगार युवकों को काम मिलेगा। किसानों को भी उनकी उपज का सही मूल्य मिल सकता है। उद्यान विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि प्रोसेसिंग यूनिट में टमाटर सॉस के अलावा आम और लीची का भी जूस तैयार किया जा सकता है।

 

आपको बता दें कि दिसंबर से जनवरी में टमाटर की अधिक आवक होने से यहां किसानों को औने-पौने दाम पर अपनी उपज बेचनी पड़ जाती है। साथ ही फसल का उचित मुल्य नही मिलने के कारण उसे सड़को पर फेंकना पड़ता था। कई बार किसानों को उपज खरीदने के लिए बाहर के व्यापारी भी अपने हाथ खड़े कर देते हैं। ऐसे वक्त में टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट में स्टॅाक रख कर लाभ अर्जित किया जा सकता है।

Pathalgaon Latest News : वहीं पत्थलगांव तहसील के लुड़ेग, काडरों, बिरिमडेगा, छातासराई, जामझोर, कोतबा, बागबहार, महेशपुर, झिमकी, जोराडोल, तिलडेगा सहित एक दर्जन गांवो में नवंबर, दिसंबर, जनवरी फरवरी माह में टमाटर की बम्पर पैदावार होने से इसके भाव में गिरावट हो जाती है। जिससे किसानों को औने-पौने दामों में टमाटर को बेचना पड़ता है। उस समय किसानों को फसल की लागत भी नहीं मिल पाती है। ऐसे में किसान टमाटर बेचने की बजाय उन्हें सड़क पर फ़ेंकना ही मुनासिब समझते है। वहीं, लुड़ेग क्षेत्र की टमाटर पूरे प्रदेश समेत झारखंड, बंगाल, उड़ीसा और बिहार में भेजी जाती है। इस क्षेत्र की टमाटर की मांग काफी ज्यादा होती है।

 

आपको बता दें कि पत्थलगांव क्षेत्र में टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट लगने के बाद भी सीजन के समय टमाटर नहीं मिलने से उसका लाभ किसानों को नहीं मिल पाता है। जिस समय लोगों को टमाटर की आवश्यकता होती है उस समय टमाटर के दामों में तेजी से वृद्धि हो जाती है। ऐसे में प्रोसेसिंग यूनिट में टमाटर न आने की वजह से बंद है। टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट में टमाटर सॉस, चटनी समेत अन्य समान भी बनाए जाते हैं। अब देखना होगा कि करोड़ो रुपये की लागत से बनी टमाटर प्रोसोसिंग यूनिट कब तक शुरू हो पाती है।

किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अतुल त्रिपाठी ने कहा है कि निश्चित तौर पर पत्थलगांव को टमाटर की नगरी या लाल सोने का खदान भी कहा जा सकता है। पत्थलगांव का लुडेग जो कि टमाटर के नाम से विख्यात जगह है। 2009–10 में टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट की करोड़ों रुपयों के मशीनें लगाई गई थी।

शुरुआत में ट्रायल कर किसानों को सॉस बनाकर दिखाया गया जिसके कुछ दिन बाद अचानक मशीनें कर दी गई। जो कि बड़े विडंबना की बात है क्योंकि क्षेत्र में टमाटर की पैदावार अधिक होती है दूर-दूर शहरों तक यहां का टमाटर जाता है हर किसान यहां टमाटर की खेती करता है। उन्होंने कहा कि अच्छी खासी टमाटर की फसल होने के बाद भी उन्हें सही दाम नहीं मिल पाता।

कई बार किसानों ने टमाटरों को सड़कों पर भी फेंक दिया है। यदि टमाटर प्रोसेसिंग यूनिट एवं शौंस बनाने की मशीन लगाई गई है तो कहीं ना कहीं किसने की आय में वृद्धि होगी, किसानों को रोजगार भी मिलेगा। जिसे लेकर इन मशीनों को जल्दी से जल्द शुरू किया जाना चाहिए जिससे क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल सके।

 

Pathalgaon Latest News : इस टमाटर प्रोसोसिंग यूनिट के शुरू करने के क्षेत्र में पहल की जाएगी। उच्च अधिकारियों का संज्ञान में लाकर शुरू कराया जाएगा–(पत्थलगांव,एसडीएम सुश्री आकांक्षा त्रिपाठी)

Mahasamund Collector : आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर का कलेक्टर विनय लंगेह ने किया उद्घाटन

–क्षेत्र के किसानों को लाभ मिल सके उसे लेकर टमाटर प्रोसोसिंग यूनिट शुरू करने जल्द ही पहल की जाएगी।–(रायगढ़ लोकसभा सांसद, राधेश्याम राठिया)

Related News