Pathalgaon Latest News : पुलिस के लिए आफत बनी 2 अलग–अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना, थानेदार, एसडीओपी समेत पूरी टीम ने की रात भर कड़ी मेहनत

Pathalgaon Latest News :

दिपेश रोहिला

 

Pathalgaon Latest News :  पत्थलगांव पुलिस के समझाने से परिजनों ने सड़क पर बंद किया हंगामा, 2 अलग–अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना, थानेदार, एसडीओपी समेत पूरी टीम ने की रात भर कड़ी मेहनत

 

Pathalgaon Latest News :  पत्थलगांव। पत्थलगांव इलाके अंतर्गत मंगलवार की रात दो अलग अलग जगहों पर दुर्घटना हुई है। जिसमे एक दुर्घटना में युवक को डॉक्टरों ने बाहर रिफर किया है और दूसरी घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

Related News

 

दरअसल पहली दुर्घटना पत्थलगांव–लुड़ेग मार्ग के काली मंदिर से कुछ मीटर दूरी की है जहां युवक राजू सोनी निवासी टाँगरगांव उम्र 25 साल कांसाबेल से पत्थलगांव की ओर किसी कार्य हेतु आ रहा था।

इसी दौरान सड़क के बीच रखे मुरूम के कारण वह अनियंत्रित होकर रोड़ पर गिर गया। जिससे हादसे में युवक के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई है।

 

पत्थलगांव पुलिस को खबर मिलने पर तत्काल उक्त स्थान पर जाकर युवक को घायलावस्था में वाहन के माध्यम से पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उसकी स्थिति देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को अम्बिकापुर रेफर किया है। वहीं लोगों का कहना है कि इस प्रकार रोड़ पर मुरूम के होने से दुर्घटना हुई है जिससे संबंधित विभाग की लापरवाही सामने आई है।

 

वहीं दूसरी घटना पत्थलगांव क्षेत्र के पाकरगांव रघुनाथपुर मार्ग की है जहां तीव्र गति से बोलेरो वाहन क्र. सीजी 13यूएल2717 के चालक ने पाकरगांव निवासी स्प्लेंडर बाइक सवार अर्जुन सिदार को जोरदार टक्कर मार दी।

 

जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। वही बोलेरो चालक अपनी वहां छोड़कर फरार हो गया है, उक्त घटना के पश्चात घटना स्थल पर मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों ने फरार आरोपी को पकड़ने और मुआवजा राशि दिलाने की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया था।

 

Pathalgaon Latest News : इस दौरान गहमागहमी के बीच घटनास्थल पर पहुंचे पत्थलगांव एसडीओपी डॉ ध्रुवेश जायसवाल एवं थाना प्रभारी विनीत पांडे समेत पुलिस टीम ने पीड़ित परिजनों को करीब 4 घंटे तक समझाने की काफी कोशिश की।

Chief Minister Vishnudev Sai : मुख्यमंत्री साय के नेतृत्व में जशपुर के ऐतिहासिक विकास की हो रही यशगाथा तैयार

 

आखिरकार परिजनों ने पुलिस की बात मानते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पत्थलगांव सिविल अस्पताल मर्चुरी कक्ष में रखवाया। इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम करके और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द किया।

 

 

Related News