Pathalgaon Crime News : छत का दरवाजा तोड़कर कपड़ा दुकान में प्रवेश करके चोरी की घटना को दिया अंजाम,गल्ले से हजारों रुपए और पेकिंग डब्बा से साड़ियां पार

 Pathalgaon Crime News :

दिपेश रोहिला

 Pathalgaon Crime News : छत का दरवाजा तोड़कर कपड़ा दुकान में प्रवेश करके चोरी की घटना को दिया अंजाम,गल्ले से हजारों रुपए और पेकिंग डब्बा से साड़ियां पार

 

 Pathalgaon Crime News : पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात को अज्ञात चोरों ने अंबिकापुर रोड स्थित बॉम्बे फैशन रेडिमेड कपड़ा दुकान के गल्ले से नगदी रुपयों की चोरी कर ली गई है। वहीं दर्जन भर से अधिक साड़ियों को लेकर पार हो गया।

दरअसल रात्रि 12 बजे के बाद घर के सभी लोग गहरी नींद में सोए हुए थे। देर रात अज्ञात चोरों द्वारा घर की छत का दरवाजा तोड़कर दुकान में प्रवेश करके गल्ले को झटके से तोड़कर उसमें रखे हजारों रुपयों को चोरी करने के पश्चात एक दर्जन से अधिक साड़ियों को उठाते हुए वापस ऊपर छत पर ले जाया गया और डब्बे से साड़ियों को निकालकर खाली डब्बों को उपर छत पर ही छोड़कर रफूचक्कर हो गया।

 

 

जब शुक्रवार की सुबह करीब 5 बजे दुकान के संचालक द्वार उठकर काउंटर में खड़े होकर पेपर पढ़ने लगे तो उनका ध्यान गल्ले की ओर गया इस दौरान वे गल्ले का लॉक टूटा हुआ देखकर हैरान रह गए।

Raipur Breaking : मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर युवती ने स्वयं को किया आग के हवाले … पढ़े पूरी खबर

 Pathalgaon Crime News : वहीं घर के लोगों द्वारा थाना पहुंचकर पुलिस को आवेदन दिया गया है। जिसके बाद मौके पर थाना प्रभारी विनीत पाण्डेय एवं पुलिस टीम द्वारा मुआयना करते हुए घटना की जांच बारीकी से की जा रही है एवम सीसी टीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।