All India Banjara Service Association : मुख्यमंत्री से मिला बंजारा समाज का प्रदेश प्रतिनिधि मंडल
All India Banjara Service Association : बसना ! ऑल इंडिया बंजारा सेवा संघ छग के प्रदेश प्रतिनिधि मंडल ने 27 अगस्त मंगलवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से सौजन्य मुलाकात कर बंजारा समाज के आराध्य संत सेवालाल जी के छायाचित्र भेटकर एसटी प्रकरण, नया रायपुर मे छात्रावास, निगम मंडल आयोग मे प्रतिनिधित्व की मांग, सहित अन्य मुद्दों पर विस्तृत चर्चा किया गया तथा आगामी 15 सितंबर को रायपुर होने वाले राज्य स्तरीय बंजारा महासम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी ने आने की स्वीकृति प्रदान की है।
All India Banjara Service Association : इस दौरान अखिल बंजारा सेवा संघ के प्रदेश अध्यक्ष सदाशिव राम नायक, बंजारा युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय नायक,रायपुर संभागीय अध्यक्ष कामेश बंजारा,कौडिया परिक्षेत्र के पूर्व अध्यक्ष प्यारेलाल नायक,कौड़िया परिक्षेत्र के पूर्व उपाध्यक्ष इंदल सिंह नायक, देवभोग परिक्षेत्र के अध्यक्ष खगेश्वर नायक, प्रदेश महासचिव युवा प्रकोष्ठ विष्णु नायक, प्रदेश महामंत्री युवा प्रकोष्ठ मनोज मुछावड़, मेगासिटी अध्यक्ष रायपुर आलेख नायक, प्रदेश संगठन मंत्री धनसाय नायक,प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य गिरधर बंजारा, फुलझर परिक्षेत्र के सचिव दुर्गा नायक सहित अन्य बंजारा बंधु उपस्थित रहे।