Panchayat Secretaries: विधायक चातुरी नंद ने किया पंचायत सचिवों की मांगो का समर्थन

विधायक चातुरी नंद ने किया पंचायत सचिवों की मांगो का समर्थन

धरना स्थल जाकर सचिवों से की मुलाकात

सरायपाली :-  क्षेत्रीय विधायक चातुरी नंद हड़ताली पंचायत सचिवों के धरना स्थल पहुंचकर पंचायत सचिवों की मांगों का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री से जल्द शासकीयकरण की मांग की। इस संबंध मे विधायक चातुरी नन्द ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी ने वर्ष 2023 के विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में मोदी के गारंटी के तहत पंचायत सचिवों के शासकीयकरण का वादा किया था परंतु सत्ता में आते ही भाजपा अपने वादे को भूल गई और सालभर के बावजूद आज तक पंचायत सचिवों की मांगो को पूरा करने की दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है जिससे प्रदेश के पंचायत सचिव अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे है।

उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री अभी छत्तीसगढ़ दौरे पे थे परंतु पंचायत सचिवों के हड़ताल पर दो शब्द भी नहीं बोल पाए। पंचायत सचिवों के हड़ताल से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य बुरी तरह से प्रभावित है। विधायक चातुरी नंद ने कहा कि भाजपा सरकार के साल भर के कार्यकाल में ही प्रदेश के हर शासकीय कर्मचारी शासन की नीतियों से परेशान है। इस सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की एरियर्स की राशि ना देकर लाखों कर्मचारियों के हक पर डाका डालने का काम किया है।

उन्होंने कहा कि विष्णु के सुशासन में हर वर्ग परेशान है, भाजपा ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है। भाजपा ने महिला बहनों को मोदी के गारंटी के तहत 500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा किया था परंतु इस वादे को भी पूरा नहीं कर रही है। भाजपा जब सत्ता में नहीं थी तब   भाजपा नेता शराबबंदी करने की बातें करते है लेकिन जैसे ही सत्ता में आते ही नए शराब दुकानें खोल रही है। इससे भाजपा की कथनी और करनी में फर्क स्पष्ट देखा जा सकता है।

Related News

विदित हो कि विगत कई दिनों से प्रदेशभर में पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। पंचायत सचिवों के हड़ताल से ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप्प पड़ा हुआ है। धरना स्थल में पंचायत सचिव संघ के सरायपाली ब्लाक अध्यक्ष नेहरू पटेल, सुनील साहू सहित पंचायत सचिव बड़ी संख्या में धरना स्थल में उपस्थित रहे।

Related News