Panchayat elections : पंचायत चुनाव के मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण हुआ

पंचायत चुनाव के मतदान दलों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण हुआ

19 फरवरी को सुबह 9 बजे से मतदान दलों को सामग्री का वितरण सेजेस स्कूल से होगा

भानुप्रतापपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार एवं भानुप्रतापपुर के एसडीएम गंगाधर वाहिले के मार्गदर्शन में भानुप्रतापपुर विधानसभा के तहसील भानुप्रतापपुर के ग्राम पंचायत मतदान दलों के कर्मचारियों का द्वितीय चरण का प्रशिक्षण आज सेंट जोसफ स्कूल भानुप्रतापपुर में सम्पन्न हुआ। जनपद पंचायत भानुप्रतापपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायतों के लिए दल क्रमांक 1 से 137 तक का प्रशिक्षण 16 और 17 फरवरी को सम्पन्न हुआ। आज प्रशिक्षण केंद्र पंहुचकर रिटर्निंग आफिसर सुरेंद्र उर्वशा नेे कहा कि निर्वाचन राष्ट्रीय महत्व का कार्य है इसमे लगे अधिकारी कर्मचारी भलीभांति अपने दायित्वों को जान ले साथ ही स्वतंत्र एवं निष्पक्ष निर्वाचन कराने में मतदान दलों की महती भूमिका होती है। अपनी सभी शंकाओं एवं प्रश्नों का समाधान प्रशिक्षण के दौरान करलें ।

आज के प्रशिक्षण में सभी दलों को जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स टिकेश ठाकुर द्वारा मतदान दलों को उनके कार्य और दायित्वों को बताया।उन्होने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन में चार प्रकार के मतपत्र का प्रयोग किया जायेगा । पंच के लिए सफेद मतपत्र, सरपंच के लिए नीला मतपत्र, जनपद सदस्य के लिए पीला मतपत्र और जिला पंचायत सदस्य के लिए गुलाबी मतपत्र का प्रयोग किया जायेगा। आज के प्रशिक्षण में तहसीलदार भानुप्रतापपुर सुरेंद्र उर्वशा,बीईओ सदे सिंह कोमरे, निर्वाचन प्रभारी अशोक ठाकुर, जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स टिकेश्वर सिंह ठाकुर ,बीआरसी राधेलाल नुरेटी,ब्लाक मास्टर ट्रेनर्स निरंकार श्रीवास्तव ,पारस उसेण्डी,अविनाश श्रीवास्तव, भरत श्रीवास्तव, अविनाश सिंह नुमेश सोनी, प्रदीप सेन,नितिन ध्रुव,मनोज चैहान ,खेमलाल कटेंद्र, नीलेश वर्मा ,हुबलाल सिन्हा, के साथ साथ संकुल समन्वयक एवं मतदान दल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related News

Related News