36 दिन के बाद निर्वाचन आयोग ने की समाप्ति की घोषणा
रायपुर। छत्तीसगढ़ में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2025 की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता समाप्त हो गई। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस मामले में आदेश जारी कर सभी संबंधित अधिकारियों को सूचित कर दिया है।
चुनावी नतीजों के साथ ही बीजेपी और कांग्रेस दोनों ने अपनी जीत के दावे किए हैं। बीजेपी का कहना है कि, जिला पंचायतों में उसके समर्थित प्रत्याशियों को बहुमत मिला है, जबकि कांग्रेस ने 25 जिलों में अपने जिला पंचायत अध्यक्ष बनने का दावा किया है।
अब सामान्य प्रशासनिक कार्य शुरू होंगे
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, चुनावी कार्यक्रम के तहत आज 25 फरवरी 2025 को परिणामों की घोषणा के साथ ही आचार संहिता समाप्त कर दी गई। चुनाव की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई थी। जिससे प्रशासनिक निर्णय, सरकारी योजनाओं और वित्तीय गतिविधियों पर कई प्रतिबंध प्रभावी हो गए थे। अब आचार संहिता समाप्त होने के बाद सरकार और प्रशासनिक विभाग सामान्य कार्यप्रणाली के तहत फैसले ले सकेंगे।