Palari police पलारी पुलिस ने लहराती बस को रोक कर बचायी सभी सवारियों की जान

Palari police

Palari police पलारी पुलिस ने लहराती बस को रोक कर बचायी सभी सवारियों की जान

 

 

Palari police बलौदाबाजार !  पलारी पुलिस ने आज जिले में होने वाली बड़ी दुर्घटना को होने से बचा लिया और लोगों की जान बचाने मे कामयाब हो गये। पलारी थाना प्रभारी को एक फोन आया कि रायपुर से बलौदाबाजार की ओर जा रही एक बस लहराते चल रही है तथा राहगीरों के साथ बस में बैठे लोगों के साथ बड़ी घटना घट सकती है स्थिति की नजाकत को भांपते हुए थाना प्रभारी शशांक ने तत्काल एसपी को जानकारी दी और टीम को बस का पीछा करने निर्देशित किया। तत्काल पुलिस टीम ने पीछा कर बस को ग्राम अमेरा में रोका और बस चालक जो नशे में धुत्त था नीचे उतार यात्रियों की जान बचाई।

Palari police पलारी थाना प्रभारी शशांक सिंह से मिली जानकारी के अनुसार रायपुर-बलौदाबाजार में आवागमन करने वाले आम लोगों के द्वारा फोन के माध्यम से सूचना मिली कि रायपुर से बलौदाबाजार की ओर आ रही गुरु कृपा ट्रेवल्स बस का चालक शराब के नशे में बस को लहराते हुए चला रहा है जिससे सड़क पर चलने वाले कुछ लोगों को ठोकर मारते व दुर्घटना कारित करते-करते बचा है।

सूचना पर थाना पलारी पुलिस द्वारा उक्त बस का पीछा कर ग्राम अमेरा के पास रुकवाया गया। बस चालक को बस से उतरवा गया उस वक्त वह काफी नशे में था साथ ही कंडक्टर ने भी नशा कर रखा था। नाम पूछने पर चालक ने अपना नाम राजकुमार लूनिया पिता मनोहर लाल उम्र 33 साल निवासी खरौद थाना शिवरीनारायण जिला जांजगीर-चांपा बताया ।

Palari police बस क्र. CG15 AB 0226 और बस चालक को थाना पलारी लाया गया आरोपी बस चालक के विरुद्ध धारा 185 एमवी एक्ट की कार्रवाई की गई। साथ ही शराबी बस चालक के विरुद्ध धारा 279 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध करते हुए पृथक से धारा 151,107/116 जा.फौ. के तहत भी कार्रवाई की गई है।

Hindustan Aeronautics Limited आत्मनिर्भरता के क्षेत्र में किसी से कम नहीं है भारत

Palari police  बस में बैठे लोगों ने पलारी पुलिस को धन्यवाद दिया। आज पलारी पुलिस की सक्रियता से लोगों की जान तो बच गयी पर इस तरह के चालकों व बस के संचालकों पर बड़ी कार्यवाही की आवश्यकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU