Breaking news korea बिना नोटिस क्रेन लेकर अवैध कब्जा हटाने पहुँचे SECL के अधिकारी, देखिये VIDEO

Breaking news korea

Breaking news korea बिना नोटिस क्रेन लेकर अवैध कब्जा हटाने पहुँचे SECL के अधिकारी

 

 

Breaking news korea  कोरिया। जिले के चरचा कॉलरी में SECL के अधिकारी बिना नोटिस क्रेन लेकर अवैध कब्जा हटाने पहुँचे। अतिक्रमण हटाने के प्रयास में कुछ गाड़ी के शीशे तोड़े गए, वहीं दुकान चलाने वालों को अब शब्द कहते हुए जल्द से जल्द कब्जा खाली करने के लिए कहा गया। घटना के बाद दुकान संचालकों में SECL के प्रति नाराजगी बनी हुई है।

दुकान संचालक ने कहा कि यदि अब दुकान तोड़ी गई तो वह खुद पर पेट्रोल छिड़कर आग लगा लेगा। SECL के अधिकारी सुबह 11 बजे पहुँचे थे। यहां टिन शेड लगाकर कुछ व्यापारियों ने कब्जा कर दुकान बनाई हुई है।

Palari police पलारी पुलिस ने लहराती बस को रोक कर बचायी सभी सवारियों की जान

दुकान संचालकों का कहना है कि वह यहां कई सालों से व्यापार कर रहे हैं। ऐसे में SECL तानाशाही रवैया अपनाते हुए उन्हें बेदखल करने का प्रयास कर रहा है जिसे वह बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU