पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वा प्रांत के पेशावर में सोमवार (24 नवंबर) को हुए फिदायीन हमले के बाद पाकिस्तान ने बड़ा सैन्य कदम उठाया है। पाकिस्तानी आर्मी ने जवाबी कार्रवाई करते हुए अफगानिस्तान के रिहायशी इलाकों पर एयर स्ट्राइक की है। इस हमले में 10 अफगान नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें 9 मासूम बच्चे शामिल हैं। सभी बच्चों की उम्र 10 साल से कम बताई जा रही है।
अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद के अनुसार, हमला बीती रात अफगानिस्तान के समयानुसार करीब 12 बजे किया गया। पाकिस्तानी वायुसेना ने खोस्त, कंधार और पक्तिका प्रांतों में हवाई कार्रवाई की। हमले में 10 लोगों की मौत के अलावा 4 अन्य घायल हुए हैं।
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान पिछले महीने से लगातार अफगान रिहायशी इलाकों को निशाना बना रहा है।
अक्टूबर में हुई एयर स्ट्राइक में पाकिस्तानी सेना ने 59 अफगान नागरिकों को मार गिराया था। इसके बाद तुर्किये और कतर की मध्यस्थता में दोनों देशों के बीच सीजफायर लागू हुआ था। अब फिर से पाकिस्तान की तरफ से हमला किए जाने पर तनाव बढ़ गया है।
तालिबान प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने इस कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा:
“अफगानिस्तान अपनी हवाई और जमीनी सीमाओं तथा अपने लोगों की रक्षा करने का कानूनी और धार्मिक अधिकार रखता है। समय आने पर आवश्यक जवाब दिया जाएगा।”
रिपोर्ट्स के अनुसार—
- खोस्त के गुरबाज़ जिले में एक रिहायशी मकान पर हमला, जिसमें 9 बच्चे मारे गए।
- पक्तिका के बारमल जिले में पाकिस्तानी सेना ने एक मस्जिद पर हवाई हमला किया, जिसमें 2 लोग गंभीर रूप से घायल हुए।
- कुल मिलाकर तीन प्रांत—पक्तिका, कुनार और खोस्त—इस कार्रवाई से प्रभावित हुए।