Paarth Chaarajee Case : सिर्फ अर्पिता ही नहीं, 6 अन्य महिलाओं से भी थे ‘पार्थ’ के रिश्ते…सबको देते थे…पैसा…पढ़िये पूरी खबर
कोलकाता: पश्चिम बंगाल के स्कूल शिक्षकों की भर्ती में कथित घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की तहकीकात जारी है। इस मामले में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं।
Also read :Breaking – National Stock Exchange : सेंसेक्स 57 हजार और निफ्टी 17 हजार अंक के पार

अब ED की जांच में Paarth Chaarajee की 6 से अधिक महिला मित्रों का नाम सामने आया है।
अर्पिता की तर्ज़ पर पूर्व मंत्री Paarth Chaarajee अपनी हर महिला मित्र को मंहगे गिफ़्ट, गाड़ियां, फ़्लैट और नकद दिया करते थे। अब पार्थ की करीबी सभी महिलाएं ED की निशाने पर आ गई हैं।

जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के अलावा बांग्लादेश में भी पार्थ की महिला मित्रों ने प्रॉपर्टी खरीदी थी। जांच एजेंसी के अधिकारी अब इन सभी संपत्तियों की जांच में लग गए हैं।
आवश्यकता पड़ने पर सभी महिलाओं की संपत्तियों को सील भी किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि Paarth Chaarajee और अर्पिता मुखर्जी के बैंक अकाउंट को लेकर भी ED काफी सक्रिय है।

छापेमारी के दौरान जांच एजेंसी को बंधन बैंक की पासबुक और बंधन बैंक की चेक बुक मिली थी।
जिसके बाद आज बंधन बैंक की दो वरिष्ठ अधिकारियों को ED ने समन जारी करते हुए दफ़्तर आने के लिए कहा है, जहां दोनों अधिकारी ED के दफ्तर पहुंच गए हैं
और पार्थ तथा अर्पिता के बैंक खातों और चेक बुक से लेन देन को लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि ED ने शहर के चिनार पार्क इलाके में arpita mukharji से जुड़े एक फ्लैट में गुरुवार देर शाम रेड मारी थी।

जांच एजेंसी ने मुखर्जी के एक फ्लैट से तक़रीबन 28 करोड़ रुपये नकदी बरामद करने के एक दिन बाद इस फ्लैट पर रेड मारी थी। केंद्रीय AGENCY कथित स्कूल भर्ती घोटाले की जांच के सिलसिले में मुखर्जी को अरेस्ट कर चुकी है।
पिछले सप्ताह शहर में उसके एक और फ्लैट से ईडी ने 21 करोड़ रुपये से ज्यादा कैश बरामद किया था।