Breaking – National Stock Exchange : सेंसेक्स 57 हजार और निफ्टी 17 हजार अंक के पार

Breaking - National Stock Exchange :

National Stock Exchange : सेंसेक्स 57 हजार और निफ्टी 17 हजार अंक के पार

National Stock Exchange : मुंबई। आज मुंबई की शेयर बाजार में शुक्रवार को बढ़त के साथ कारोबार की शुरूआत हुयी। कारोबार के बीच में आज दोपहर को सेंसेक्स और निफ्टी ने लम्बी छलांग लगाईं है। वहीँ सेंसेक्स 57 हजार और निफ्टी 17 हजार अंक हासिल कर लिया है।

also read : https://jandhara24.com/news/107339/cbse-result-2022-class-12th-class-12th-result-can-be-seen-on-this-website-cbseresults-nic-in/
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 400.34 अंक उठकर 57,258.13 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 149.9 अंक चढ़कर 17,029.50 अंक पर खुला।

हरे निशान के साथ खुले शेयर बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बढ़त देखी गयी।
बीएसई का मिडकैप सूचकांक 139.64 अंक की बढ़त के साथ 23,951.12 अंक और स्मॉलकैप सूचकांक 139.79 अंक के उछाल के साथ 26,829.10 अंक पर खुला।

also read : Mahasamund Crime News : सस्ते में सोने बेचने का झांसा देकर 13 लाख की ठगी

गुरुवार को बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1041.47 अंक की तूफानी तेजी लेकर 56 हजार अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर के पार 56857.79 अंक और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 287.80 अंक की छलांग लगाकर 26929.60 अंक पर पहुंच गया था।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU