Organizing the workshop : विश्वविद्यालय स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
Organizing the workshop : कोंडागांव ! कुलपति प्रो मनोज श्रीवास्तव एवं कुलसचिव अभिषेक बाजपेई के मार्गदर्शन एवं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय बस्तर, जगदलपुर के कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी एल पटेल के निर्देशन में दिनांक 19/09/2024 को कार्यक्रम अधिकारियों का एक दिवसीय विश्वविद्यालय स्तरीय बैठक सह प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें नियमित गतिविधि, सात दिवसीय विशेष शिविर, गोदग्राम, राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस, माय भारत पोर्टल में पंजीयन, एक पेड़ मां के नाम, स्वच्छता ही सेवा अभियान, त्रैमासिक गतिविधियों का प्रतिवेदन एवं सलाहकार समिति का गठन आदि जैसे विशेष बिंदुओं पर चर्चा किया गया।
Related News
इस अवसर पर संभाग से सातों जिले के जिला संगठक एवं 117 कार्यक्रम अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम समन्वयक डॉ डी एल पटेल ने बताया की नियमित गतिविधियों का आयोजन गंभीरता पूर्वक करें एवं समय समय पर लेटरहेड के माध्यम से विश्वविद्यालय को रिपोर्टिंग करें, सलाहकार समिति का गठन कर जिला संगठक को विशिष्ट सलाहकार बनाकर उनके मार्गदर्शन में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन करें तथा सभी कार्यक्रम में प्राचार्य के संज्ञान में लाकर और उनकी उपस्तिथि में कराएं। जिला संगठक जिला कोंडागांव शशिभूषण कन्नौजे ने बताया की माय भारत पोर्टल में सभी को अनिवार्य रूप से पंजीयन करना है और विभिन्न गतिविधियों को माय भारत पोर्टल में ही इवेंट क्रिएट कर अपलोड करना अनिवार्य है एवं कार्यक्रम अधिकारियों को नवाचारिता पर केंद्रित कार्य करने का सलाह दिया, प्रति कार्यक्रम में स्वयंसेवकों की सहभागिता अधिक से अधिक करना सुनिश्चित करने पर जोर दिया तथा सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन पूर्व में विशेष तैयारी करके ग्राम का चयन करें , एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन करने के पश्चात संबंधित ग्राम में शिविर लगाया जाए।
जिला संगठक श्री भगवान दास चांडक ने अपने वक्तव्य में नियमित गतिविधि पर विस्तार से प्रकाश डाला तथा बताया की राष्ट्रीय सेवा योजना एक नॉन स्टॉप सर्विस है। जिला बस्तर के जिला संगठक सुश्री मौसमी विश्वास ने स्वच्छता ही सेवा के बारे में बात रखी एवं कार्ययोजना बनाकर 15 दिवस तक स्वच्छता अभियान चलाकर एक मूर्तरूप दे। राज्य स्तर से प्रशिक्षण प्राप्त कर कार्यक्रम अधिकारी श्री गोविंद राज नायडू, तीरथ बरिहा, वर्षा यादव एवं अन्य मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा माय भारत युवा पोर्टल पर पंजीयन एवं इवेंट क्रिएशन के संबंध में प्रोजेक्टर के माध्यम से व्याक्यान दिया गया। शासकीय काकतिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर के कार्यक्रम अधिकारी चंद्रप्रकाश यादव के द्वारा मंच संचालन किया गया।
कार्यक्रम के अंत में जिला संगठक कोंडागांव के द्वारा स्वच्छता की शफथ दिलाई गई।कार्यशाला के व्यवस्थापक देवेंद्र दुर्गे एवं हर्ष रामटेके के उपस्तिथि में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यशाला को सफल बनाने में वरिष्ठ स्वयंसेवक मुकेश पोयाम, अजीत कुमार ,देवेंद्र सेठिया एवम् काकतिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय जगदलपुर के स्वयंसेवक राजू बघेल, संतोष सेठिया, चंपा मंडल, लक्ष्मी उइके , प्रतिमा एवं साथी स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।