Organized blood donation camp युवा मोर्चा करेगी मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Organized blood donation camp

Organized blood donation camp युवा मोर्चा करेगी मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

blood donation भानुप्रतापपुर। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष राजा पांडेय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन सेवा, समर्पण और बलिदान का पर्याय है। उनका जीवन राष्ट्र निर्माण के पथ पर एक यात्रा है। उनकी यात्रा मां भारती की सर्वोच्च महिमा के लिए किया जा रहा एक महायज्ञ है।

Police Officer पुलिस अधीक्षक ने जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से किये मुलाकात

blood donation प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस 17 सितंबर से 2 अक्टूबर (गांधी जयंती) तक भारतीय जनता पार्टी “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मनाएगी जिसमें विभिन्न सामाजिक एवं सेवा कार्य सभी कार्यकर्ताओं द्वारा किए जाएंगे। 17 सितंबर को भाजयुमो द्वारा एक विशाल रक्तदान अभियान का आयोजन किया जाएगा जिसमें सैकड़ो युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं के रक्तदान करने की उम्मीद है।

blood donation  यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया जाएगा कि सभी ब्लड बैंक अपनी क्षमता के अनुसार भरे जाएं। “सेवा पखवाड़ा” के दौरान भाजयुमो द्वारा की जाने वाली अन्य प्रमुख सेवा गतिविधि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर 25 सितंबर को वृक्षारोपण अभियान का आयोजन है। मैं जिले भर के युवाओं से भी उस दिन मां भारती को पुष्पांजलि अर्पित करने की अपील करता हूं। “इन गतिविधियों के साथ, भाजयुमो ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के संदेश को न्यू इंडिया तक ले जाना चाहता है।”

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
blood donation मोदी  के जन्मदिवस के अवसर पर युवा मोर्चा द्वारा जिले 3 स्थानों पर कांकेर जिला अस्पताल, नरहपुर,भानुप्रतापपुर में रक्तदान शिविर आयोजित कर रही है जिसमे सैकड़ो युवा ब्लड बैंक की क्षमता के अनुसार रक्तदान करेंगे,एवं जिले के समस्त क्षेत्रो से रक्तदाता की डायरेक्ट्री बनाई जाएगी !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU