Government of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चारामा में सौगातों की बौछार

Government of Chhattisgarh

Government of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चारामा में सौगातों की बौछार

Government of Chhattisgarh
Government of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चारामा में सौगातों की बौछार

Government of Chhattisgarh चारामा ! राज्य शहरी अभिकरण योजना अन्तर्गत छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा क्षेत्रीय विधायक मनोज सिंह मंडावी की अनुशंसा पर नगर विकास एवं नगर संधि करण के लिए नगर के सबसे बड़े भाटापारा तालाब के लिए 89 लाख एवं नगर के डबरी तालाब के लिए 19 लाख रूपए की स्वीकृत प्रदान की गई हैं।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

Government of Chhattisgarh नगर पंचायत 4 मई सौगात मिलने पर क्षेत्र विधायक मनोज मंडावी सहित गौ सेवा आयोग के सदस्य नरेंद्र यादव एवं नगर पंचायत के पार्षद कमलेश रानू सेन, शंकर सिन्हा शिव सोनकर,  नायक , सुभाष सोनकर ,एल्डरमैन सत्यजीत यादव ,विनोद साहू अमृत देवांगन के द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार की मुखिया भूपेश बघेल एवं शिव कुमार डेहरिया मंत्री शहरी विकास को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा की एल्डरमैन के शपथ ग्रहण समारोह के दिन विधायक मनोज सिंह मंडावी के द्वारा नगर के मुख्य तालाबों के सौंदर्यीकरण एवं स्वच्छता की घोषणा की गई थी !

Government of Chhattisgarh इसके अलावा विधायक के द्वारा नगर पंचायत परिषद के निर्णय पर 48 लाख रुपए की राशि स्वीकृत का पत्र डाबरी तालाब के सौंदर्यीकरण भाटापारा तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए पूर्व में 02 करोड़ का अनुसाशा पत्र एवं सरार तालाब के लिए भी विधायक की और से मुख्यमंत्री और नगरीय प्रशासन मंत्री को पत्र भेजा गया था।

Government of Chhattisgarh
Government of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चारामा में सौगातों की बौछार

Government of Chhattisgarh जिसमें डबरी तालाब के लिए 19 लाख,भाटापारा तालाब के लिए 89 लाख राशि स्वीकृत होकर आई है। वही सबसे पूजनीय शरार तालाब के लिए मुख्यमंत्री के द्वारा एक करोड़ की राशि की घोषणा की गई है जिसकी स्वीकृति भी जल्द हो जाएगी।

Government of Chhattisgarh नरेंद्र यादव सदस्य गौ सेवा आयोग ने बताया कि वर्तमान समय में राज्य सरकार की ओर से नगर विकास के लिए दो करोड़ 99 लाख ₹3000 का अधोसंरचना मत से कई कार्यों का भूमि पूजन किया गया है जिसका निविदा और कार्य आदेश भी जारी हो चुका है।

Government of Chhattisgarh वही बहुत जल्द ही नगर के सरार तालाब के सौंदर्यीकरण के लिए एक करोड़ की राशि राज्य सरकार के द्वारा स्वीकृत की जाएगी। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि क्षेत्र के विधायक मनोज सिंह मंडावी के द्वारा सरार तालाब, डबरी भाटापारा तालाब, सहित नगर के अन्य कई विकास कार्यों के लिए पिछले सरकार के पास भी अनुशंसा पत्र भेजा गया था, लेकिन बीते सरकारों के द्वारा नगर के विकास के लिए इन राशियों को प्रदान करने में असहमति जताई गई थी !

Government of Chhattisgarh
Government of Chhattisgarh छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा चारामा में सौगातों की बौछार

Government of Chhattisgarh वर्तमान छत्तीसगढ़ सरकार भूपेश बघेल की सरकार ने नगर विकास के लिए इन राशियों को प्रदान किया है। और नगर वासियों की वर्षो पुरानी मांग व नगर के आस्था के केंद्र को संवारने का काम किया है।

Organized blood donation camp युवा मोर्चा करेगी मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU