Police Officer पुलिस अधीक्षक ने जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से किये मुलाकात

Dhamtari News Today

Police Officer पुलिस अधीक्षक ने जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से किये मुलाकात

Dhamtari News Today
Dhamtari News Today पुलिस अधीक्षक ने जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से किये मुलाकात

Police Officer धमतरी। पुलिस अधीक्षक धमतरी प्रशांत ठाकुर ने दिनांक 14-09-22 को ग्राम पंचायत अकलाडोंगरी पहुंचकर जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से मिलकर हाल चाल जाना एवं ग्रामीणों से उनकी समस्याओं वर्तमान मुद्दों तथा आगामी भविष्य की योजनाओं की चर्चा की गई तथा पुलिस की कार्यप्रणाली के संबंध सुझाव भी लिया गया।

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.
Police Officer भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत अकलाडोंगरी के ग्रामीणों मिलकर उनसे बातचित किये अकलाडोंगरी के ग्रामीणों एसपी साहब को अपने पाकर उत्साहित दिखाई दिये।

Police Officer पुलिस अधीक्षक  द्वारा युवाओं से चर्चा के दौरान उनसे उनका परिचय भी पूछा गया एवं उनको स्वरोजगार हेतु प्रेरित किया गया साथ ही कोई भी शिकायत एवं कोई समस्या हो तो मुझे तत्काल अवगत करा सकते हैं।

Dhamtari News Today
Dhamtari News Today पुलिस अधीक्षक ने जनचौपाल के माध्यम से ग्रामीणों से किये मुलाकात

Outstanding Teacher Award शिक्षकों को उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से किया गया सम्मानित
Police Officer उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा लगातार ।नक्सल थानों सहित सभी थानों एवं ग्रामों का निरीक्षण कर भ्रमण के दौरान गांव के युवाओं से मिलकर उन्हें स्वरोजगार एवं शिक्षा संबंधी महत्वपूर्ण मार्गदर्शन दिया जा रहा है।

इस दौरान थाना प्रभारी अकलाडोंगरी निरी.भूनेश्वर नाग,सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं ग्राम पंचायत अकलाडोंगरी के ग्रामीण अधिक संख्या मेंं उपस्थित रहे।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU