ऑपरेशन सिंदूर निबंध प्रतियोगिता: केना स्कूल के छात्र को मिला 21 वां स्थान…देर से मिला मेल.. समारोह में नही हो पाए शामिल


इस संबंध में विद्यालय के व्यख्याता सजिलेंद्र नायक ने जानकारी देते हुवे बताया कि स्वतंत्रता दिवस समारोह 2025 के हिस्से के रूप में, रक्षा मंत्रालय mygov.in, के सहयोग से ‘ऑपरेशन सिंदूर — आतंकवाद के खिलाफ भारत की नीति को फिर से परिभाषित करना’ विषय पर एक अंतर्दृष्टिपूर्ण और विचारोत्तेजक निबंध प्रतियोगिता (प्रारंभ दिनांक 01 जून और आखिरी तिथि 31 जुलाई 2025 तक) की घोषणा की गई थी। जिसमें शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, केना (सरायपाली) के कक्षा बारहवीं (संकाय- विज्ञान) के प्रतिभाशाली विद्यार्थी पुनीत लाल साहू ने ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया था।

इन्होंने टॉप 200 प्रतिभागियों में इक्कीसवीं क्रम में स्थान प्राप्त करने में सफलता प्राप्त किया। उनके ईमेल पर 13 अगस्त को शाम 5 बजे इसकी सूचना उन्हें मिली। उनके मार्गदर्शन में अपनी जानकारी वेबसाइट पर भरकर प्रेषित किया, किंतु समयाभाव और तात्कालिक रूप से तैयारी में कमी के कारण दिल्ली में होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखने के लिए ई-आमंत्रण मिलने के बाद भी पुनीत साहू शामिल नहीं हो पाने पर निराश और दुखी हैं।

विद्यालय के व्याख्याता शैलेन्द्र कुमार नायक ने बताया कि विद्यार्थियों और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने वाले तथा रचनात्मक गतिविधियों में रुचि लेने वाले लोगों के लिए भारत सरकार के वेबसाइट माईजीओव्ही डॉट इन पर नियमित रूप से प्रतियोगिताएं संचालित होती रहतीं हैं, जो कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के विषयों से जुड़ी होती हैं। इसमें शामिल होकर जीतने वाले को ऑनलाइन ई-सर्टिफिकेट और कैश प्राइज भी मिलता है।

इसमें एंड्रॉयड मोबाइल के माध्यम से भी जुड़ा और खेला जा सकता है। अभी तक स्वयं द्वारा 450 से अधिक क्वीज़ प्रतियोगिताओं में शामिल हो चुके हैं और ई-सर्टिफिकेट भी प्राप्त कर चुके हैं। अपने विषय के अध्यापन में नवाचार युक्त गतिविधियों में विद्यार्थियों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर क्वीज़ और ई-सर्टिफिकेट तैयार कर प्रतिभागिता के लिए प्रोत्साहित करते हैं। गत वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा राष्ट्रीय आविष्कार अभियान अंतर्गत होने वाले क्वीज़ प्रतियोगिता के लिए जिला महासमुंद में ऑनलाइन क्वीज़ की सीरीज भी चलाया गया था।

यह उल्लेखनीय है कि वेबसाइट पर प्रकाशित सूचना एवं नियमों के अनुसार यह पहल युवा दिमागों और जोशीले नागरिकों को यह जानने और व्यक्त करने के लिए आमंत्रित किया गया था कि कैसे ऑपरेशन सिंदूर भारत की विकसित हो रही आतंकवाद-रोधी रणनीति में एक साहसिक और परिवर्तनकारी कदम का प्रतीक है। प्रतिभागी इस बात पर विचार करेंगे कि यह ऑपरेशन किस तरह से भारत के धैर्य, रणनीतिक गहराई और शांति और संप्रभुता के लिए खतरों के खिलाफ राष्ट्रीय एकता की भावना को दर्शाता है।


अपने शब्दों के ज़रिये भारत के धैर्य और शांति के प्रति प्रतिबद्धता का जश्न मनाएँ। इस राष्ट्रीय पहल से जुड़ें और एकता, मजबूती और बदलाव की आवाज़ बनें।
भागीदारी दिशा-निर्देश : शब्दों की सीमा : 500-600 शब्दभाषा: हिंदी या अंग्रेज़ी थीम का फोकस: राष्ट्रीय सुरक्षा, युवाओं की भूमिका, विविधता में एकता और भारत की सांस्कृतिक और रणनीतिक एकजुटता को फिर से परिभाषित करना निर्दिष्ट किया गया था।


इस उपलब्धि पर जिला शिक्षा अधिकारी महासमुंद विजय कुमार लहरे, सहायक संचालक द्वय सतीश नायर, नंदकिशोर सिन्हा, जिला मिशन समन्वयक रेखराज शर्मा,

सहायक जिला क्रीड़ा अधिकारी अंजलि बरमाल, एसएमडीसी अध्यक्ष चंद्रहास प्रधान, नवीन पटेल पालक सदस्य, संस्था के प्राचार्य मोहित लाल नायक, व्याख्याता गण घटसुंदर होता, प्रीति उबोवेजा, वंदना बड़घैया, रुद्रसिंह राय, अनूप मेश्राम,

अमित विकास एक्का, निर्मल प्रधान, चेतना निबरगिया, मंजुषा तिग्गा, गोविंद कामड़े, शंभु कुशवाहा, अनुज बरेठ, सत्यप्रकाश साहू, भानूप्रिया साहू, चंद्रमा बारिक, लोचन प्रसाद भोई, राकेश डड़सेना सहित संजू कमार आदि ने बधाई प्रेषित किया है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *