:रमेश गुप्ता:
दुर्ग। सड़क सुरक्षा को लेकर दुर्ग ट्रैफिक पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है।
“ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान के तहत 9 और 10 सितंबर को जिलेभर में कार्रवाई
करते हुए कुल 250 चालान बनाए गए और ₹1,12,000 समन शुल्क वसूल किया गया।
यह कार्रवाई कलेक्टर के निर्देश पर लागू “नो हेलमेट – नो पेट्रोल” नीति
के प्रभावी क्रियान्वयन और सड़क दुर्घटनाओं पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई है।

‘ग्रे स्पॉट’ सेंट्रल एवेन्यू बना कम्पल्सरी हेलमेट ज़ोन
भिलाई क्षेत्र की सेंट्रल एवेन्यू रोड (मुरगा चौक से सेक्टर-9 चौक तक) को ग्रे स्पॉट घोषित किया गया है। इसे कम्पल्सरी हेलमेट ज़ोन बनाया गया है, जहां विशेष टीम लगातार जांच कर रही है।
पेट्रोल पंपों को सख्त निर्देश
ट्रैफिक पुलिस ने जिले के सभी पेट्रोल पंप प्रबंधकों और संचालकों से मुलाकात कर निर्देश दिए हैं कि बिना हेलमेट पहुंचे वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। इस दिशा में निगरानी भी की जा रही है ताकि नीति का पूरी तरह पालन हो।
उद्देश्य केवल चालान नहीं, सुरक्षा भी
ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि “ऑपरेशन सुरक्षा” का मकसद केवल दंडात्मक कार्यवाही करना नहीं है, बल्कि लोगों को सड़क सुरक्षा के महत्व से जागरूक करना और हादसों से होने वाली जनहानि को रोकना है। अभियान के चलते जिले में हेलमेट उपयोग को लेकर लोगों में जागरूकता बढ़ी है।

ट्रैफिक पुलिस की अपील
दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय खुद और पीछे बैठने वाले दोनों के लिए हेलमेट पहनना अनिवार्य करें। यह छोटा सा कदम न केवल आपकी सुरक्षा बल्कि परिवार और समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा।