Operation Clean Sweep : जयपुर/झालावाड़। राजस्थान पुलिस के ‘ऑपरेशन क्लीन स्वीप’ ने नशा तस्करों के एक ऐसे फिल्मी प्लान को नाकाम कर दिया है, जिसे सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने सैंडल के सोल में स्मैक छिपाकर तस्करी करने वाले एक शातिर युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी झालावाड़ से 79 ग्राम स्मैक (कीमत करीब 4 लाख रुपये) सैंडल के नीचे सिलकर बड़ी चालाकी से शिवदासपुरा तक ले आया था, लेकिन मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उसे बस से दबोच लिया।
Operation Clean Sweep : फिल्मी था तस्करी का तरीका: सैंडल बदलो और डिलीवरी लो पकड़े गए आरोपी राहुल खरे ने पूछताछ में बताया कि उसने ड्रग्स की डिलीवरी के लिए किसी को हाथो-हाथ पैकेट देने के बजाय ‘सैंडल एक्सचेंज’ का प्लान बनाया था। उसे जयपुर के एक मंदिर में बुलाया गया था, जहाँ उसे स्मैक वाली सैंडल उतारनी थी और दूसरा तस्कर अपनी सैंडल वहां छोड़कर राहुल वाली सैंडल पहनकर निकल जाता। इस तरह बिना किसी बातचीत या पैकेट दिए स्मैक की डिलीवरी पूरी हो जाती।
कोड वर्ड रखा था ‘चीज’ तस्करी के इस काले धंधे में पकड़े जाने से बचने के लिए आरोपी फोन पर ‘स्मैक’ के बजाय ‘चीज’ कोड वर्ड का इस्तेमाल करता था। आरोपी ने सैंडल के सोल को काटकर उसके अंदर स्मैक भरी और फिर उसे इस तरह सिला कि बाहर से देखने पर किसी को शक न हो।
पुलिस की मुस्तैदी से नाकाम हुआ ‘क्लीन स्वीप’ स्पेशल कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि पुलिस को झालावाड़ से स्मैक आने की पुख्ता जानकारी मिली थी। पुलिस ने आरोपी की लोकेशन ट्रेस की और वह जैसे ही शिवदासपुरा में बस से उतरा, उसे घेर लिया गया। तलाशी में जब उसकी सैंडल के सोल उधेड़े गए, तो अंदर से 4 लाख की स्मैक बरामद हुई। फिलहाल पुलिस इस गिरोह के नेटवर्क को खंगाल रही है कि आखिर यह ‘चीज’ शहर में और कहां-कहां सप्लाई होनी थी।