नई दिल्ली। टेक कंपनी OnePlus ने भारत में अपना नया ऑडियो प्रोडक्ट Nord Buds 3r लॉन्च कर दिया है। यह ईयरबड्स कंपनी के पिछले वर्जन Nord Buds 2r का अपग्रेडेड मॉडल है। OnePlus का दावा है कि इसमें 54 घंटे की बैटरी लाइफ मिलती है (चार्जिंग केस सहित), जो इसे लंबे समय तक इस्तेमाल करने वालों के लिए खास बनाता है।
दमदार डिजाइन और टिकाऊपन
Nord Buds 3r को IP55 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि ये डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट हैं। इसमें 12.4mm टाइटैनियम-कोटेड डायनैमिक ड्राइवर दिए गए हैं, जो बेहतर और क्लियर ऑडियो क्वालिटी प्रदान करते हैं।
खास फीचर्स
- AI-बेस्ड नॉइज कैंसिलेशन: बैकग्राउंड शोर कम करने में मददगार।
- डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी: एक ही समय पर दो डिवाइस से कनेक्ट करने की सुविधा।
- तीन प्रीसेट EQ मोड्स: म्यूजिक एक्सपीरियंस को कस्टमाइज करने का विकल्प।
- साउंड मास्टर EQ फीचर: ऑडियो सेटिंग्स को अपने हिसाब से एडजस्ट करने की सुविधा।
ऑडियो एक्सपीरियंस
कंपनी का कहना है कि 12.4mm टाइटैनियम ड्राइवर और EQ मोड्स की वजह से यूजर्स को बैलेंस्ड और पावरफुल साउंड मिलेगा। चाहे म्यूजिक सुनना हो, कॉलिंग करनी हो या गेमिंग, यह ईयरबड्स हर मोड में बेहतर अनुभव देने का वादा करते हैं।