एक लोटा जल सारी समस्या का हल-पंडित प्रदीप मिश्रा

कथा के मुख्य यजमान जितेंद्र जायसवाल, श्रीमती राजकुमारी जायसवाल, आयोजनकर्ता – समस्त ग्रामवासी कच्चे एवं क्षेत्रवासी के द्वारा किया गया। कथा सुनने के लिए नगर सहित क्षेत्र से लाखों भक्त पंडाल में मौजूद रहे. वही व्यवस्था को लेकर जिला एवं स्थानीय प्रशासन मुस्तेद रहे आवागमन को डायवर्ट किया गया है।

कथा के पहले दिवस पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि एक लोटा जल सारी समस्याओं का हल है। सुबह किये गए प्रार्थना एवं शाम को की गई आरधना कभी ब्यर्थ नही जाता है जीवन बदल देती है। उसका फल मिलता मानव को जरूर मिलता हैं।


रविदास जैसे भक्ति होनी चाहिए ईश्वर उसके पास आकर प्यासे भक्त रविदास को स्वयं मां गंगा स कटौती में प्रगट भक्त रविदास को पानी पिलाया।
कहने का तात्पर्य यह है कि ईश्वर को पाने के लिए लोग इधर उधर भटकते रहते है, जबकि बाबा तो उनके पास ही रहता है। बस सच्चे मन से पुकारने की आवश्कता है।आपके सभी कार्य बन जाएंगे।

पराये धन पराई नारी दोनों ही जीवन को बर्बाद कर देते है। इसलिए गलत संगत से दूर रहना चाहिए।

प्रदोष काल के महत्व को बताते हुए प्रदीप महाराज ने बताया कि
प्रदोष काल मे की हुई आराधना कभी ब्यर्थ नही जाता है। प्रदोष काल के समय बाबा के नाम से दीप व स्तुति साधना करने से निश्चित ही करोड़ो पूण्य जीवन मे मिलता वही सारी पाप को बाबा समाप्त हो जाती है।

कथा स्थल का महत्व वर्णन करते हुए महाराज जी ने बताया कि जहाँ पर कथा होती है वह स्थान कैलाश धाम हो जाता है। यदि भक्त यहा कि मिट्टी को भी अपने शरीर मे स्पर्श करता है तो सारे दुख मिट जाते है।

आज प्रत्येक इंसान कोई न कोई बात व शरीर को लेकर दुखी है। मात्र परमात्मा का भजन व आराधना करने वाले ही आज इंसान सुखी रहता है । इसलिए सभी भक्तों को बाबा के आरधना व पूजन करना चाहिए।

देवराज ब्राम्हण की कथा में बताया गया कि गलत संगत में पड़ने से जीवन बर्बाद हो जाता है। इसलिए इंसान को गलत संगत नही करना चाहिए।

जब इंसान का बुरा वक्तआता है तो अपने व रिश्तेदार भी बदल जाते है। थोड़ा समय का इंतजार लीजिए बाबा को एक लोटा जल चढाये निश्चित ही आपका जीवन भी बदल व संवर जायेगा।

सनातन धर्म को बचाने के लिए सभी को एकजुट होना जरूरी है।

कथा पंडाल स्थल के पास भक्तो के लिए भंडारा भोजन की व्यवस्था एवं चिकित्सा व्यवस्था भी की गई है। आवागन बाधित न हो पुलिस प्रशासन के द्वारा जगह जगह बेरिकेड्स लगाए गए है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *