:रामनारायण गौतम:
सक्ती: कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देशन में जिले के सभी धान उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं का विभिन्न अधिकारियों द्वारा सतत निरीक्षण किया जा रहा है। एसडीएम, तहसीलदार, जनपद पंचायत सीईओ सहित विभिन्न जिला स्तरीय अधिकारी किसानों से सुव्यवस्थित रूप से धान खरीदी किए जाने के लिए विभिन्न धान खरीदी केंद्रों में पहुंचकर पेयजल व्यवस्था, बायोमेट्रिक मशीन की उपलब्धता, विद्युत व्यवस्था, धान की मानक स्टैकिंग व्यवस्था, नया व पुराना जूट बारदाना, तिरपाल सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं की जांच कर रहे हैं.

एसडीएम डभरा रूपेंद्र पटेल ने धान खरीदी केंद्र छपोरा, देवगांव और नरियरा का निरीक्षण किया। जनपद पंचायत डभरा के सीईओ ने परसदा तथा जनपद पंचायत मालखरौदा के सीईओ ने धान खरीदी केंद्र पिहरिद का निरीक्षण किया।
कलेक्टर अमृत विकास तोपनो ने अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले में किसी भी किसान को धान विक्रय के दौरान किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए सभी धान खरीदी केंद्रों में आवश्यक व्यवस्थाएं सुव्यस्थित रखे जाए। कलेक्टर द्वारा इसके लिए धान खरीदी कार्य के दौरान सभी धान उपार्जन केंद्रों की व्यवस्थाओं की नियमित निगरानी के निर्देश दिए गए हैं तथा संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई गई है।