:दिलीप गुप्ता:
सरायपाली :- नगरपालिका द्वारा नाली सफाई में हुए व्यय की
राशि वसूली के लिए व्यवसायी अमित श्रीवास को 10800 रुपये का
नोटिस जारी कर 24 घंटो के अंदर राशि जमा का आदेश दिया है.
इस तरह का नोटिस शायद नाली सफाई के एवज में नगरपालिका
द्वारा कभी किसी को जारी नही किया गया होगा.

इस संबंध में सीएमओ दिनेश यादव ने जानकारी देते हुवे बताया कि वार्ड क्रमांक 8 में स्थित श्री चरणभूमि दुकान में व उसके आसपास बरसात के समय पानी भर जाने के कारण यह पानी घरों व दुकानो के अंदर घुस रहा था. इसकी जानकारी मीडिया व सफाई मित्रों से मिलने के बाद पानी भरे जाने का कारण पता लगाया गया
तो पता चला कि उक्त दुकानदार द्वारा पूर्व में बने नगरपालिका की नाली को बड़े बड़े सीमेंट का पाटा बनाकर ढंक दिया गया है व सफाई मित्रों को नाली भी सफाई करने नही दिया जाता था । इसकी सूचना एसडीएम व थाना प्रभारी को लिखित में देते हुवे नाली सफाई के दौरान होने वाले संभावित विवाद से बचने सुरक्षा बल की मांग की गई थी ।

विगत् 26 सितम्बर को जब सफाई करने नगरपालिका की टीम पुलिस बल के साथ गई तो देखा गया कि आगे नाली को पुरी तरह ढक दिया गया था व नाली के अंदर भारी मात्रा में गंदगी , मिट्टी व कचरा भरा पड़ा था जिसके कारण नाली का पानी आगे निकल नहीं पा रहा था। जिसकी वजह से दुकान तथा मकान में जल भराव होने लगा था। इस संबंध में कई बार शासकीय नाली के उपर किये गये अतिकमण को हटाने पत्र दिया गया था लेकिन अमित श्रीवास द्वारा अतिक्रमण नहीं हटाया गया था।

उक्त व्यवधान को दिनांक 26.09.2025 नगर पालिका की जेसीबी मशीन के साथ 03 नियमित एवं 03 प्लेसमेंट कर्मचारी (पुलिस बल की उपस्थिति में) लगाकर नाली के उपर किये गये अतिक्रमण को हटाकर नाली सफाई की गई गई थी जिसमें जेसीबी का 5 घंटे पर व्यय राशि 6,000 रू. एवं कर्मचारियों पर लगने वाले व्यय राशि 2,400 रू. इस प्रकार निकाय का 10800 राशि खर्च होना पाया गया । उक्त व्यय राशि आपसे वसूली योग्य है।
अतः आपको सूचित किया जाता है कि आप 10800 राशि रू. निकाय के कोष में 24 घंटे के भीतर जमा कर रसीद प्राप्त करने कहा गया है राशि जमा नही किये जाने की स्थिति में आपके विरूद्ध कानूनी कार्यवाही की जावेगी जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे