बीजापुर
राऊतपारा-1 स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महिलाओं और बच्चों के लिए विभिन्न गतिविधियाँ संचालित की गईं।
कार्यक्रम के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गोदभराई की रस्म पूरी गरिमा के साथ आयोजित की गई, वहीं वार्ड पार्षद श्री संजय गुप्ता द्वारा अन्नप्राशन संस्कार कराया गया। कार्यकर्ता रजिया बेगम ने उपस्थित महिलाओं को पोषण पखवाड़ा के महत्व और इससे मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। उन्होंने महिलाओं को संतुलित आहार, बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न पहलुओं पर भी जागरूक किया।
इस अवसर पर महिला संरक्षण अधिकारी शिला भारद्वाज, समन्वयक शुचि शुक्ला, केंद्र प्रशासक सुनिता तामडि, बिजादुतिर हर्षिता पंडां, कार्यकर्ता हेमलता ठाकुर, हेमामालिनी निषाद, भवानि पिल्ले, मधुमति डारा और टिनू तेलम भी उपस्थित रहीं। कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला एवं बाल विकास विभाग के सभी कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।