केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने गुरुवार को एनआईआरएफ (NIRF) रैंकिंग 2025 जारी कर दी।
शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने नई दिल्ली के भारत मंडपम में
इस रैंकिंग को जारी किया। इस साल भी आईआईटी मद्रास ने ओवरऑल कैटेगरी
में पहला स्थान हासिल किया है। यह लगातार 10वीं बार देश का
नंबर 1 संस्थान बना है। इंजीनियरिंग कैटेगरी में भी आईआईटी मद्रास ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा।
कॉलेज कैटेगरी में दिल्ली विश्वविद्यालय का हिंदू कॉलेज लगातार
दूसरी बार देश का बेस्ट कॉलेज बना। 2024 में इसने मिरांडा हाउस को
पछाड़कर पहला स्थान प्राप्त किया था।
प्रमुख कैटेगरी और टॉप संस्थान
- ओवरऑल कैटेगरी टॉप-3:
- आईआईटी मद्रास
- आईआईएससी बैंगलोर
- आईआईटी बॉम्बे

- विश्वविद्यालय कैटेगरी टॉप-3:
- आईआईएससी बैंगलोर
- जेएनयू दिल्ली
- एमएएचई मणिपाल
- इंजीनियरिंग कैटेगरी टॉप-3:
- आईआईटी मद्रास
- आईआईटी दिल्ली
- आईआईटी बॉम्बे
- मैनेजमेंट कैटेगरी टॉप-3:
- आईआईएम अहमदाबाद
- आईआईएम बैंगलोर
- आईआईएम कोझिकोड

फार्मेसी कैटेगरी टॉप संस्थान
- जामिया हमदर्द, नई दिल्ली
- बीआईटीएस पिलानी
- पंजाब विश्वविद्यालय, चंडीगढ़
- जेएसएस कॉलेज ऑफ फार्मेसी, ऊटी
- एनआईपीईआर हैदराबाद
लॉ कैटेगरी टॉप संस्थान
- नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु
- नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, दिल्ली
- नाल्सर यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, हैदराबाद

रैंकिंग के नए बदलाव
- इस साल 17 कैटेगरी में रैंकिंग जारी की गई।
- सस्टेनेबिलिटी (SDG) कैटेगरी पहली बार शामिल की गई।
- 2024 में तीन नई कैटेगरी—ओपन यूनिवर्सिटी, स्किल यूनिवर्सिटी और स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटी जोड़ी गई थीं।
