Niko Industries Limited : जायसवाल निको कंपनी ने किया स्वच्छता ही सेवा अभियान
Niko Industries Limited : भानुप्रतापपुर। जायसवाल निको इण्डस्ट्रीज लिमिटेड, मेटाबोदेली चारगांव खदान द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान अंर्तगत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता के तहत स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में खदान व चारगांव के आस-पास के विद्यालयों व बाजार प्रांगण की साफ-सफाई और एकल उपयोग प्लास्टिक को एकत्र कर निस्तारण करना एवं स्थानीय बाजार, धर्म स्थलो मे श्रमदान के माध्यम से स्वच्छता ही सेवा है के लिए लोगो को जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जा रहा
है ।
इस अभियान में सभी के साथ स्वच्छता ही सेवा का शपथ लिया गया। इस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियो व महिलाओं के सहभागिता से पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता व निबंध प्रतियोगिता के साथ-साथ स्वच्छता रैली, गीत व भाषण के माध्मय से ग्रामिणो को स्वच्छता का संदेश देकर जागरूकता लाने के उद्देश्य से विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है ।
Crime News : खेत के मेढ़ में दबाया गया लापता युवक की मिली लाश
Niko Industries Limited : कृष्णकांत मिश्रा, खदान प्रबंधक एवं अश्विनी शुक्ला,पर्यावरण अपने समस्त टीम के साथ इस अभियान को क्षेत्र के ग्रामीणो को जागरूक करने का निरंतर प्रयास कर रहें है ।