Nightclub fire- नॉर्थ मैसेडोनिया के नाइट क्लब में आग, 51 की मौत

100 से ज्यादा घायल

स्कोप्जे 

यूरोपीय देश नॉर्थ मैसेडोनिया के एक नाइट क्लब में शनिवार देर रात आग लगने से कम से कम 51 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 118 लोग घायल हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोकानी शहर में आयोजित हिप हॉप म्यूजिक कॉन्सर्ट के दौरान यह हादसा हुआ।

कोकानी शहर राजधानी स्कोप्जे से लगभग 100 किलोमीटर दूर स्थित है। 30,000 की आबादी वाले इस शहर के नाइट क्लब में उस समय आग लगी जब फेमस हिप-हॉप जोड़ी ADN का म्यूजिक प्रोग्राम चल रहा था। इस कॉन्सर्ट के लिए 1500 लोग क्लब में जमा हुए थे। माना जा रहा है कि प्रोग्राम के दौरान किसी ने क्लब के अंदर आतिशबाजी की, जिससे आग लग गई। आग लगने के बाद अफरातफरी मच गई और भगदड़ में कुछ लोग कुचल गए।

Related News

Related News