नई दिल्ली: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार (5 अगस्त) को एक नया इतिहास रच दिया। वह सबसे लंबे समय तक इस पद पर रहने वाले नेता बन गए हैं, जिससे उन्होंने पूर्व गृहमंत्री और भाजपा दिग्गज लालकृष्ण आडवाणी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया। यह उपलब्धि उन्होंने 5 अगस्त को ही हासिल की, जिस दिन 2019 में उन्होंने संसद में जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का ऐतिहासिक ऐलान किया था।

कितने दिनों से हैं गृहमंत्री?
- अमित शाह 2,258 दिनों (6 साल से अधिक) से इस पद पर हैं।
- उन्होंने 30 मई 2019 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूसरी सरकार में पहली बार गृहमंत्री का पद संभाला था।
- 2024 में एनडीए सरकार के फिर से सत्ता में आने के बाद भी वह इस पद पर बने रहे।
पुराने रिकॉर्ड क्या थे?
- लालकृष्ण आडवाणी (1998-2004): 2,256 दिन
- गोविंद वल्लभ पंत (1955-1961): 6 साल 56 दिन
पीएम मोदी ने की तारीफ
एनडीए सांसदों की बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने अमित शाह की सराहना करते हुए कहा –
“आज 5 अगस्त एक ऐतिहासिक दिन है। इसी दिन हमने अनुच्छेद 370 हटाकर संविधान का सही अर्थों में पालन किया। अमित शाह जी ने अब सबसे लंबे समय तक गृहमंत्री के रूप में देश की सेवा की है।”
अन्य उपलब्धियां
- अमित शाह देश के पहले सहकारिता मंत्री भी हैं।
- इससे पहले वह गुजरात के गृहमंत्री रह चुके हैं।
- उनके नेतृत्व में एनपीए, यूएपीए जैसे कानूनों में सुधार और आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई।
एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक
यह जून 2024 में सरकार बनने के बाद एनडीए की दूसरी बैठक थी, जिसमें संसदीय रणनीति और सरकार के प्रमुख एजेंडे पर चर्चा हुई।
#AmitShah #HomeMinister #RecordBreaking #BJP #Article370 #NDA