Uday Shadani strong from BJP for Raipur North: रायपुर उत्तर के लिए भाजपा से उदय शदाणी की मजबूत दावेदारी से बने नए समीकरण

Uday Shadani strong from BJP for Raipur North:

साफ छवि, शिक्षित और युवा चेहरे को समाज का भरपूर समर्थन….!!

रायपुर (आज की जनधारा समाचार)। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नजरिये से रायपुर की उत्तर सीट हमेशा से हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है। जहां से 2023 के चुनाव के लिए अनेक भाजपा से नाम और दावेदार सामने आए हैं। लेकिन उदय शदाणी का नाम सामने आते ही इस सीट पर नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। राष्ट्रबोध को मिली जानकारी के अनुसार भाजपा अबकी बार रायपुर उत्तर से सिंधी समाज के ही सदस्य को टिकट देने का मन बना चुकी है। अगर ऐसा होता है तो शदाणी दरबार के युवा और साफ छवि के उच्च शिक्षित उदय शदाणी को प्रत्याशी बनाया जा सकता है !

प्रदेशभर के सिंधी समाज से अनेक वरिष्ठजन उदय शदाणी के समर्थन में हैं। जिनकी सिंधी समाज के अलावा युवा वर्ग में भी मजबूत पकड़ है। यही कारण है कि, भाजपा भी जिताऊ कैंडिडेट को टिकट देने के फ़ॉर्मूले पर उन्हें दे सकती है। उत्तर विधानसभा की स्थानीय जनता ने भी प्रभारी ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष साव समेत कई वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर उदय शदाणी को ही टिकट देने की मांग की है।

रायपुर उत्तर से उदय शदाणी के अलावा सिंधी समाज से ही भाजपा से दावेदारी करने वालों में चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी का नाम भी सामने आया था लेकिन नई जानकारी के अनुसार उन्होंने वे खुद को टिकट की दावेदारी से इंकार कर दिया हैं। इसी तरह पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी और भाजपा मीडिया प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के अलावा सिंधी कॉन्सिल के अध्यक्ष ललित जैसिंघ का नाम भी सामने आया है।

लेकिन सिंधी समाज से सबसे मजबूत दावेदारों में सबसे प्रबल संभावना शादाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर संत युधिष्ठिर लाल के बेटे उदय शादाणी का नाम सबसे प्रबलता से सामने आने की एक खास वजह है। क्योंकि अगर उन्हें टिकट मिलती है तो समाज का वोट बंटने की भी चिंता कम हो जाएगी। साथ ही वे विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री भी हैं। इसलिए भी उनकी दावेदारी और ज्यादा मजबूत मानी जा रही है।

उदय शदाणी के बारे में…

विहिप के महानगर ईकाई से पिछले पांच सालों से जुडे़ हैं। इसके अलावा शदाणी दरबार ट्रस्ट के सचिव के पद पर रहते हुए निरतंर सेवा कर रहे हैं। उदय स्कूली जीवन से ही सामाजिक सेवा से जुड़े रहे और बाद में विश्व हिंदू परिषद के सदस्य बने। उदय शदाणी गुणवान और उच्च शिक्षित युवा हैं। उदय ने वकालत में मास्टरी (एल एल एम) की पढ़ाई की है।

उदय शदाणी की समाजसेवी पृष्ठभूमि

प्रदेश के सिंधी समाज के समर्पित समाजसेवी हैं। उदय शदाणी गरीब और कमजोर वर्ग की सेवा के साथ गरीबों के लिए ब्लड उपलब्ध कराने के लिए शदाणी दरबार में हर सप्ताह शिविर लगाते हैं। दरबार में भोजन प्रसादी के साथ स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की परेशानी जानते हैं। उदय के साथ उत्तर विधानसभा के सैकड़ों समर्थकों की टीम है जो पिछले एक साल से मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जुड़वाने का काम कर रहे हैं। उनकी समाज के विभिन्न वर्गों में हिन्दूनिष्ठ बेहद मिलनसार व्यक्तित्व की छवि कायम है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU