Narayanpur : बूझमाड़ के कोहकामेटा में घटिया निर्माण , पिलहर के साथ ही उखड़ने लगा बाजार शेड का पोल

Narayanpur :

Narayanpur निर्माण के दौरान गुणवत्तविहीन कार्य की शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्यवाही

 

 

Narayanpur नारायणपुर – नारायणपुर जिले के अबूझमाड़ के कोहकामेटा और आका बेड़ा में बाजार शेड का निर्माण कार्य प्रभारी मंत्री कवासी लखमा के करीबी ठेकेदार कीर्ति पांडे ने किया है जिसकी खराब गुणवत्ता को लेकर निर्माण कार्य की शुरुवात के समय से ही शिकायत की जा रही थी लेकिन जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नही किया गया । जिसकी बानगी अब देखने में नजर आ रही है ।

कोहकामेटा के बाजार स्थल पर बना बाजार शेड पोल के साथ ही उखड़ने लगा है जिसके चलते शेड के धराशाई होने का भय सफ्ताहिक बाजार के दिन व्यापारियों में बना रहता है । ग्राम पंचायत कोहकामेटा द्वारा बाजार शेड की मांग जनपद पंचायत ओरछा से की गई थी ताकि साप्ताहिक बाजार में लगाने वाले व्यापारियों को सुविधा मिल सके ।

Narayanpur लेकिन शेड निर्माण कार्य में की अनियमिताओ के चलते महज कुछ ही महीनों में बाजार शेड क्षतिग्रस्त होने लगा है । शेड का पोल पिलर के साथ ही उखड़ने लगा है जिससे बाजार शेड गिरने का भय व्यापारियों को लगने लगा है । शेड में पोल को जमीन तक ना लगा के पिलर के ऊपर ही तक पोल लगाया गया है जिसकी वजह से पोल पिलर के साथ ही उखड़ने लगा है जिससे पता चलता है कि पिलर के निर्माण में गुणवत्ता का कोई ध्यान नहीं दिया गया है ।

ग्राम पंचायत स्वयं ही एजेंसी है बावजूद इसके ठेकेदार कीर्ति पांडे द्वारा शेड का निर्माण कार्य कराया जाना बया करता है कि ग्राम पंचायत के ऊपर दबाव डालकर उक्त ठेकेदार को कार्य दिया गया है । शेड निर्माण कार्य के दौरान ही गुणवत्ता को लेकर कई बार सवाल उठे थे बावजूद इसके उक्त निर्माण कार्य पर अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नही किया जाना कई सवाल खड़े करता नजर आ रहा है ।

ग्राम पंचायत के सरपंच सचिव ने बताया कि उक्त बाजार शेड का निर्माण कार्य कीर्ति पांडे ठेकेदार को जनपद पंचायत से ही दिया उसे पूरा भुगतान ग्राम पंचायत द्वारा कर दिया गया है ।

Madhya Pradesh News BJP : राहुल की ‘मुहब्बत के दुकान’ में सनातन धर्म से नफरत का सामान कैसे बिक रहा : नड्डा

निर्माण कार्य के दौरान गुणवत्ता को लेकर सरपंच द्वारा जनपद में कई बार शिकायत भी किया गया था बावजूद इसके गुणवत्ता पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिसके चलते बाजार शेड अब उखड़ने लगा है जबकि ग्राम पंचायत द्वारा पुराने बाजार स्थल पर बनाया गया बाजार शेड सालो से अब भी खड़ा है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU