New district sakti महिलाएं चुपचाप बर्दाश्त करती रहती हैं जुल्म

New district sakti

New district sakti  परिवार एवं समाज मे

New district sakti
New district sakti महिलाएं चुपचाप बर्दाश्त करती रहती हैं जुल्म

दबाया जाता है–सुरेश कुमार सोनी

New district sakti  सक्ती-सामाजिक बुराइयों के कारण महिलाओं के अधिकार का उल्लंघन होता है और महिलाएं इसे चुपचाप बर्दाश्त करती रहती हैं महिलाओं को अपने अधिकार के लिए आगे आने की आवश्यकता है तथा घर में गरिमा पूर्ण जीवन जीने का अधिकार है उक्त विचार राष्ट्रीय विधिक प्राधिकरण एवं राष्ट्रीय महिला आयोग के तत्वाधान में जिला विधिक प्राधिकरण के कुशल निर्देशन में जन सेवा समिति हटरी धर्मशाला में आयोजित महिलाओं के लिए विधिक जागरूकता के संबंध में आयोजित कार्यशाला में जिला जांजगीर चांपा के जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुरेश कुमार सोनी ने कही !

Congress government भ्रष्टाचार में भगवान को भी नहीं बख्श रही कांग्रेस सरकार- केदार

New district sakti  सोनी ने कहा कि महिलाओं को अपने घर में ही उनके अधिकारों से वंचित रखा जाता है विशेष न्यायाधीश केआर रिगरी ने कहा कि सिर्फ रिपोर्ट लिखाने तक अपना दायित्व ना समझें पूरे विचारण के दौरान प्रकरण पर जानकारी होनी चाहिए तभी अपराधियों को सजा मिल पाएगी अन्यथा गंभीर मामलों में भी अपराधी छूट जाते हैं कई बड़ी घटना होने पर कई संस्थाएं आन्दोलन करती हैं एवं पुलिस भी न्यायालय में चार्ज शीट प्रस्तुत करने के बाद प्रकरण में गंभीरता नहीं लेती जिसके कारण महिलाओं को न्याय नहीं मिल पाता !

New district sakti  प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश बीआर साहू ने कहा कि कानून में सबको समानता का अधिकार है तथा संविधान में जो अधिकार दिए गए हैं उसमें भेदभाव नहीं किया जा सकता महिलाओं के संबंध में बहुत सारे कानून बने हैं लेकिन समाज एवं परिवार में उन कानूनों का उल्लंघन किया जाता है जिससे महिलाएं अपनी कानूनी अधिकार से वंचित रहते हैं द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश डॉक्टर ममता भोजवानी ने कहा कि महिलाओं को कानून में कुछ विशेष अधिकार दिए गए हैं जिनकी जानकारी सभी महिलाओं को नहीं होने के कारण वे अधिकारों से वंचित रहती हैं यशवंत कुमार सारथी विशेष न्यायाधीश ने एक गीत गाकर महिलाओं के अधिकारों के संबंध में जागरूक किया मैं आज की नारी हूं !

New district sakti  सारथी ने कहा कि आप नहीं होते तो हम नहीं होते महिलाओं का इस देश में इस समाज में सबसे ऊंचा स्थान है यह हम सब को समझने की आवश्यकता है अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गायत्री सिंह ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिलाएं कई मामलों में स्वयं पीछे रहकर कानून का उल्लंघन करती हैं !

New district sakti  समाज में अपराधिक प्रवृत्ति बढ़ती है एक चल चित्र के माध्यम से महिलाओं को कैसे कानून का सहारा लेना चाहिए इसके बारे में बताया गया सुश्री चेतना ठाकुर न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी रजनी भगत उप जिलाधीश अधिवक्ता किशोर न्याय बोर्ड के अध्यक्ष शिव त्रिपाठी अलका जायसवाल अधिवक्ता अन्नपूर्णा राठौर आत्मानंद स्कूल की प्राचार्या पी गवेल जवाहरलाल नेहरु महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ शालू पाहवा महिला मारवाड़ी सम्मेलन की अध्यक्ष अरूणा अग्रवाल लिनेस क्लब की अमृता सिंह विजया जायसवाल डॉ प्रीति सिह ने अपने विचार व्यक्त किये कार्यक्रम को सफल बनाने में महिला एव बाल विकास विभाग के दीक्षा शर्मा रजनी यादव प्रमिला देवांगन पुलिस विभाग राजस्व विभाग स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग जन सेवा समिति धर्मशाला के अध्यक्ष अशोक खेतान अधिवक्ता गिरधर जायसवाल का योगदान रहा कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ व्यवहार न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव गीतेश कौशिक ने किया कार्यक्रम के पश्चात न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा विधिक सेवा कार्यालय का शुभारंभ किया गया !

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

New district sakti इस अवसर पर न्यायाधीश गणों के अलावा अधिवक्ता गिरधर जायसवाल राकेश रोशन महंत अजीत सिंह छतरी फलित लहरें सत्यनारायण सिंह मनोज जायसवाल महेश अग्रवाल के के राठौर सहित न्यायालय परिवार के कर्मचारी गण उपस्थित थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU