Rape on the pretext of marriage शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म , चंद घंटो में चरचा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Rape on the pretext of marriage

Rape on the pretext of marriage  शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म , चंद घंटो में चरचा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

 

Rape on the pretext of marriage
Rape on the pretext of marriage शादी का झाँसा देकर दुष्कर्म , चंद घंटो में चरचा पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Rape on the pretext of marriage  कोरिया। पीड़िता के द्वारा थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर प्रथम सूचना पत्र दर्ज कराई कि वर्ष 2019 में आरोपी राम किशोर से इसका पहचना शादी समारोह मे हुआ था !

New district sakti महिलाएं चुपचाप बर्दाश्त करती रहती हैं जुल्म

Rape on the pretext of marriage  तब से दोनो मे आपस में बात चित होने लगा, कि एक वर्ष से आरोपी राम किशोर पण्डो के द्वारा पीड़िता के साथ शादी करूंगा कहकर बांधपारा बिसुनपुर मे ले जाकर बलात्कार किया है तथा दिनांक 12.08. 2022 को शिवघाट शिव मंदिर में विवाह की बात कर इसके मांग में सिंदुर भरा और अपने घर आनंदपुर ले गया, जहां एक माह रहने के बाद इसे पता चला की राम किशोर की शादी पहले ही हो चुकी है।

 

Rape on the pretext of marriage  आरोपी अपने पूर्व पत्नी के साथ रहने लगा, इसी बात को पुछने पर आरोपी राम किशोर पीड़िता को मारपीट कर घर से निकाल दिया, और धमकी दिया कि रिपोर्ट कारोगी तो तुम्हे जान से मारकर फेक दुगां, कि रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

मामला महिला संबंधी गंभीर प्रकृति का अपराध होने से पुलिस अधीक्षक कोरिया श्री त्रिलोक बंसल के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक रोहित कुमार झा तथा उप पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित कर आरोपी का पतासाजी कर आरोपी को चंद घण्टों में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल किया गया है ।

 

https://jandhara24.com/news/114278/bjp-mission-2023-chhattisgarh-will-embark-on-a-new-pattern-regarding-election-preparations-bjp-know-bjp-initiative-campaign-launched/.

प्रकरण में आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजने में थाना प्रभारी चरचा उप निरीक्षक अनिल कुमार साहू, सउनि बाबूलाल सिंह, प्र.आर. प्रेमलाल टोप्पो, आर. अमल कुजूर, संदीप साय, मो0 इसरार, राजेश कुमार, सागर लाल केवट इन सभी अधिकारी / कर्मचारियों एवं अन्य स्टॉफ का विशेष योगदान रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU