रायपुर। नक्सल उन्मूलन के बाद छत्तीसगढ़ के दूरस्थ और नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास को गति देने की दिशा में अहम पहल की गई है। डिजिटल भारत निधि के तहत केंद्र सरकार ने बीएसएनएल के माध्यम से राज्य में 513 नए 4G मोबाइल टावर स्थापित करने की स्वीकृति दी है। इससे सुदूर अंचलों में मोबाइल और इंटरनेट कनेक्टिविटी मजबूत होगी।


मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि सुरक्षा और प्रशासनिक प्रयासों से जिन क्षेत्रों में स्थायित्व आया है, वहां अब विकास और डिजिटल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। 4G टावरों की स्थापना से शिक्षा, स्वास्थ्य, ई-गवर्नेंस, आपातकालीन संचार और रोजगार से जुड़ी सेवाओं को बल मिलेगा।
उन्होंने बताया कि डिजिटल नेटवर्क के विस्तार से बैंकिंग, डीबीटी, यूपीआई, बीमा और पेंशन जैसी सेवाएं आम नागरिकों तक आसानी से पहुंच सकेंगी, जिससे वित्तीय समावेशन मजबूत होगा। यह पहल डिजिटल इंडिया के लक्ष्य के अनुरूप अंतिम छोर तक विकास पहुंचाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह निर्णय छत्तीसगढ़ को डिजिटल रूप से सशक्त और समावेशी बनाने में सहायक सिद्ध होगा।