कांकेर में नक्सलियों ने ग्रामीण की हत्या, मुखबिरी का लगाया आरोप

breaking news चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़, महिला समेत 3 की मौत


कांकेर। छत्तीसगढ़ के बस्तर अंचल में नक्सली गतिविधियां एक बार फिर तेज हो गई हैं। कांकेर जिले में नक्सलियों ने पुलिस मुखबिरी के शक में एक ग्रामीण की बेरहमी से हत्या कर दी। मृतक की पहचान मनेश नरेटी के रूप में हुई है।

नक्सलियों ने घटना स्थल पर बैनर लगाकर हत्या की जिम्मेदारी ली और बिनागुंडा सरपंच समेत कई ग्रामीणों को धमकी भी दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी नक्सलियों ने मनेश नरेटी को पुलिस को सूचना देने का आरोप लगाते हुए मौत के घाट उतारा। लगाए गए बैनर में चेतावनी दी गई है कि पुलिस का साथ देने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। घटना उस समय हुई है जब इलाके में सुरक्षा बलों का दबाव लगातार बढ़ रहा है।

गौरतलब है कि साल 2024 में इसी क्षेत्र में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए थे। पुलिस और सुरक्षा बलों के संयुक्त अभियान में अब तक 29 नक्सली ढेर किए जा चुके हैं। इसके बावजूद नक्सली ग्रामीणों में भय और आतंक कायम रखने के लिए ऐसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।


Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *