सुकमा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति एवं नियद नेल्ला नार योजना तथा अति संवेदनशील अंदरूनी क्षेत्रों में लगातार कैम्प स्थापित होने से पुलिस के बढ़ते प्रभाव के फलस्वरूप नक्सली संगठन में सक्रिय 3 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया।
https://aajkijandhara.com/naxalites-blow-up-naxalites-blow-up-security-forces-vehicle-more-than-half-a-dozen-soldiers-martyred/
समर्पित नक्सलियों में मड़कम जोगा पिता स्व. भीमा (मेट्टागुड़ा आरपीसी जनताना सरकार अध्यक्ष) निवासी मरकनगुड़ा बड़ापारा थाना पामेड़, बीजापुर, माड़वी हिड़मा पिता स्व. हुंगा (दुलेड़ आरपीसी मिलिशिया इनचीफ) निवासी ताड़मेटला स्कूलपारा थाना चिंतागुफा सुकमा एवं अवलम/सलवम देवा पिता स्व. मंगडू उर्फ जुम्मा (जोनागुड़ा आरपीसी सीएनएम उपाध्यक्ष) निवासी जोनागुड़ा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा ने रविवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सुकमा में भास्कर भट्टाचार्य, उप कमाण्डेन्ट 02 री वाहिनी सीआरपीएफ, एवं निरीक्षक रोशन सिंह राजपूत प्रभारी नक्सल सेल सुकमा के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। नक्सल मड़कम जोगा पिता स्व. भीमा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में 2 री वाहिनी सीआरपीएफ, नक्सली माड़वी हिड़मा पिता हुंगा को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में नक्सल सेल टीम एवं नक्सली अवलम देवा पिता मंगड़ू को आत्मसमर्पण हेतु प्रोत्साहित कराने में विशेष आसूचना शाखा सुकमा के कार्मिकों का योगदान रहा।