Naxal free Bastar : मुठभेड़ में ढेर 16 नक्सलियों पर एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित
Naxal free Bastar :
Naxal free Bastar : जगदलपुर ! छत्तीसगढ़ में ‘नक्सल मुक्त बस्तर’ मिशन के तहत दंतेवाड़ा और नारायणपुर जिले की सीमा पर स्थित माड़ इलाके में सुरक्षाबलों ने जिन 31 नक्सलियों को मार गिराया उनमें से 16 की पहचान एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित माओवादी के रुप में किया गया है। अन्य 15 नक्सलियों की शिनाख्ती की कार्रवाई जारी है।
शुक्रवार को दंतेवाड़ा व नारायणपुर सीमा पर हुई अब तक के सबसे बड़े नक्सली मुठभेड़ में 18 पुरुष और 13 महिला नक्सली मारे गए हैं। आज मारे गए सभी नक्सलियों के शवों को जिला मुख्यालय दंतेवाड़ा लाया गया।
दंतेवाड़ा में प्रेसवार्ता के दौरान बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि मृत नक्सलियों में 25 लाख की इनामी डीकेएसजेडसी एवं पूर्वी बस्तर इंचार्ज नीति उर्फ उर्मिला भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक 15 शिनाख्ती में डीकेएसजेडसी के अलावा दो कैडर आठ लाख इनामी डीबीसीएम एवं नौ कैडर पीएलजीए कंपनी-6 के भी शामिल हैं। शेष 15 ढेर नक्सलियों की शिनाख्तगी कार्रवाई जारी है।
आईजी ने बताया किघटना स्थल से एक एलएमजी, 04 एके-47, छह एसएलआर, तीन इंसास, दो .303 सहित कई अन्य हथियार बरामद किए गया है।
Related News
Naxal free Bastar : बड़ी कामयाबी का जिक्र करते आईजी ने बताया कि तीन अक्टूबर को जिला नारायणपुर/ दंतेवाड़ा से डीआरजी व एसटीएफ की संयुक्त पार्टी थाना ओर्छा और बरसुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम गोवेल, नेंदूर, व थुलथुली की ओर रवाना हुये थे। इस क्षेत्र में डीकेएसजैसी नीति, कमलेश, सहित पूर्वी बस्तर डिवीजन, पीएलजीए कंपनी नंबर-6, इंद्रावती एरिया कमिटी और प्लाटून नंबर 16 के शीर्ष नक्सलियों की उपस्थिति की सटीक सूचना मिली थी। इसी सूचना पर संयुक्त टीम निकली थी और चार अक्टूबर के लगभग नेंदूर – थुलथुली के जंगल में पुलिस पार्टी एवं माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई जो की देर शाम तक लगातार चलती रही।
फायरिंग बंद होने पर सभी टीमों द्वारा अपने-अपने दिये गये टॉस्क क्षेत्र में सर्चिंग करने पर घटना स्थल के अलग-अलग स्थानों से 18 पुरूष एवं 13 महिला कुल 31 सशस्त्र वर्दीधारी माओवादी का शव बरामद हुआ। मारे गए नक्सलियों में 25 लाख इनामी डीकेएसजेडसी सदस्य नीति उर्फ उर्मिला सहित कई आठ लाख इनामी पीएलजीए कंपनी नंबर-6 के सदस्य और डीवीसीएम रैंक के नक्सली शामिल थे।
मारे गये नक्सलियों के नाम व पद इस प्रकार हैं:
1. नीति, डीकेएसजेडसी
2. सुरेश सलाम, डीवीसीएम
3. मीना माडकम, डीवीसीएम
4. अर्जुन पीपीसीएम, पीएलजीए कंपनी-6
5. सुंदर पीपीसीएम, पीएलजीए कंपनी-6
6. बुधराम, पीपीसीएम पीएलजीए कंपनी-6
7. सुक्कू, पीपीसीएम, पीएलजीए कंपनी-6
8. सोहन, एसीएम, बारसूर एसी
9. फूलो, पीपीसीएम, पीएलजीए कंपनी-6
10. बसंती, पीपीसीएम, पीएलजीए कंपनी-6
11. सोमे, पीपीसीएम, पीएलजीए कंपनी-6
12. जमीला उर्फ बुधरी, पीएम, पीएलजीए कंपनी-6
13. रामदेर, एसीएम
14. सुकलू उर्फ विजय एसीएम
15. जमली एसीएम
16. सोनू कोर्राम, एसीएम अमदेयी
Haryana and Jammu and Kashmir : एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है…आइये जानें कश्मीर का हाल
Naxal free Bastar : इन 16 नक्सलियों पर एक करोड़ 30 लाख से ज्यादा का इनाम घोषित। अन्य 15 नक्सलियों की शिनाख्ती कार्रवाई जारी है।