Naxal commander Hidma’s village: नक्सल कमांडर हिड़मा के गांव में गुंजी शहनाई…CRPF जवान ने भाई का फर्ज निभाया..झूमा बटालियन

नक्सल कमांडर हिड़मा के गांव में शहनाई गुंजी है. पूवर्ती गांव की एक बेटी का विवाह हुआ CRPF  के जवान ने भाई का फर्ज निभाया. इस विवाह ने नई मिसाल कायम किया.

 

-क्या हुआ खास?

– गांव पूवर्ती, जो नक्सली कमांडर हिड़मा का पैतृक गांव है, वहां एक युवती की शादी हुई।

– CRPF की 150वीं बटालियन के जवान वहां तैनात थे।

– जब दुल्हन की विदाई का समय आया, तो ग्रामीणों ने उसे कैंप ले जाकर जवानों से मिलवाया।

– CRPF के अधिकारियों और जवानों ने दुल्हन को “नेग” (शुभकामना उपहार) दिया और उसके साथ नाच-गाकर खुशियों में शामिल हुए।