:देवाशीष झा:
राजनांदगांव। बजरंगपुर नवागांव में लगातार हो रही चाकूबाजी से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
वार्ड नंबर 1 और 2 में पिछले कुछ दिनों में हुई वारदातों में तीन लोगों की मौत हो चुकी है।
लगातार हत्याओं से मोहल्ले में तनाव और दहशत का माहौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार रात घायल किशन राजपूत की रायपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई। इससे पहले वार्ड में हुई चाकूबाजी की घटना में राजेश ढीमर की मौके पर ही मौत हो गई थी। इन दोनों हत्याओं के मामले में पुलिस ने 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर परेड भी निकाली थी।

इसी बीच एक और बड़ी घटना सामने आई। वार्ड निवासी सचिन दास मानिकपुरी, जिसे पांच लोगों ने मिलकर गंभीर रूप से घायल किया था, उसने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
इन लगातार घटनाओं से वार्डवासियों का गुस्सा भड़क गया। लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। हालात को काबू करने के लिए वार्ड को छावनी में तब्दील कर दिया गया और गश्त बढ़ा दी गई है।
सीएसपी पुष्पेंद्र नायक ने मृतकों के परिजनों को आश्वासन दिया है कि विवेचना निष्पक्ष रूप से होगी और सभी आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी।

वहीं, मृतक प्र परिवार और वार्डवासियों ने मांग की है कि हत्यारों को फांसी की सजा दी जाए और इलाके में अवैध शराब व नशे के कारोबार पर सख्त कार्रवाई हो। साथ ही, नवागांव बजरंगपुर में स्थायी पुलिस चौकी खोलने की भी मांग उठाई गई है.