चार साल बाद भी पूरा नही हुआ नेचर पार्क… 3 DFO,4 रेंजर भी नही करा पाए पूरा

:संजय सोनी:

भानुप्रतापपुर। पूर्व वनमंडल भानुप्रतापपुर के वरिष्ठ अधिकारी के द्वारा कांकेर मार्ग पर स्थित हरे-भरे सागौन प्लांटेशन के बीच नारंगी क्षेत्र में नगर सौंदर्य प्रोजेक्ट बनाकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है।
आधे-अधूरे नेचर पार्क बनाकर वन विभाग अधिकारियों द्वारा लाखो रुपये
शासकीय राशि का दुरुपयोग किया जा रहा है, वही सागौन प्लांटेशन को
भी क्षति पहुचाते हुए करोड़ों का प्रोजेक्ट्स फेल करने में अधिकारी
अपनी ततपरता दिखा रहे है। कुल मिलाकर वन विभाग के अधिकारियों
के लिए यहां नेचर पार्क कमाई का जरिया बन गया है यहां पर अधिकारी
अलग अलग प्रोजेक्ट्स तैयार कर शासकीय राशि का बंदरबांट कर रहे हैं।


गौरतलब हो कि पूर्व वन मंडल भानुप्रतापपुर द्वारा न ही अच्छा सा नेचर पार्क बना पाए और न ही सागौन प्लांटेशन को सुरक्षित रख पाए, केवल सरकारी संपत्ति को गंभीर क्षति पहुँचाने और करोड़ों रुपये के वित्तीय अनियमितता को अंजाम देने का काम किया जा रहा है।


बता दे कि अधिकारियों द्वारा सफल सागौन रोपण को जानबूझकर नष्ट कर विफल प्रोजेक्ट्स की आड़ में सरकारी धन हड़पने का काम कर रहे है। वन विभाग द्वारा निर्मित नेचर पार्क में कई प्रोजेक्ट शामिल है। जिनके नाम से लाखों राशि निकाली गई है। लेकिन कार्य कुछ भी नजर नही आ रहा है।

चार साल बाद भी पूरा नहीं हुआ नेचर पार्क

पूर्व वनमंडल भानुप्रतापपुर के द्वारा जैव विविधता को दर्शाने के लिए नेचर पार्क का निर्माण भी कराया जा रहा है, लेकिन वन विभाग के।अधिकारियों की उदासीनता से चार साल बाद भी नेचर पार्क अभी तक पूर्ण नहीं हो पाया है। अब तक तीन डीएफओ व चार वन परिक्षेत्र अधिकारी बदल गए हैं जिन्होंने बारी बारी से नेचर पार्क निर्माण के बहाने सिर्फ राशि डकारने का काम किया है। अगर अधिकारी निर्माण के प्रति गंभीर होते तो अब तक निर्माण कार्य पूर्ण हो गया होता। अब तक इस नेचर निर्माण में वन विभाग द्वारा लाखों रुपए की राशि खर्च किया जा चुका है। वर्तमान रेंजर मोहन नेताम भी थोड़ा मोड़ा कार्य कर अधिक राशि आहरण कर नेचर पार्क निर्माण के राशि को डकारने में लगे हुए हैं।

नेचर पार्क पूर्ण होने का लोगों को कब से है बेसब्री से इंतजार

वन भूमि पर लगातार बढ़ते अतिक्रमण को देखते हुए वन विभाग द्वारा यहाँ लाखों की लागत लगाकर नेचर पार्क बनाया जा रहा है, जिसका लाभ नगर के आम जन को मिलेगा। आगामी दिनों में भानुप्रतापपुर जिला बनने की राह पर है इसलिए यहाँ ऐसा कुछ आकर्षक का केंद्र होना भी चाहिए। वन मंडल कार्यालय के सामने ही लगभग 10 एकड़ भूमि को इस पार्क के लिए चुना गया है।

जहाँ सेंट्रल पार्क जिसमे अलग-अलग प्रजाति के पौधे जैसे फूल, पाम, बेला आदि लगाए जाएंगे, ओपन जिम, सिटिंग एरिया, जॉगिंग एरिया, पाथवे, एक वॉच टावर, चिन्ड्रन्स प्ले ग्राउंड, योग एरिया, बटर फ्लाई जॉन, एक तालाब जिसमें जलीय जैव विविधता को दर्शाया जाएगा, वहीं पूरे पार्क के किनारे बांस की अलग-अलग 22 प्रजाति के पौधे लगाए जाएंगे साथ ही लोगों के बैठने के लिए कुर्सी, बेंच व टॉयलेट आदि की व्यवस्था भी होगी।

मुख्य रूप से इस पार्क में जैव विविधता को दर्शाया जाएगा, जिसके लिए फारेस्ट बाथिंग कंसेप्ट के तहत इसका निर्माण किया जा रहा है। लेकिन वन विभाग नेचर पार्क में रुचि नहीं दिखा रहे हैं निर्माण कार्य ठंडे बस्ते में पड़ा हुआ है। पार्क को पूर्ण कर शुभारंभ करने में कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *