National service Scheme : खरथा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ

National service Scheme :

National service Scheme खरथा में सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ


National service Scheme चारामा। राष्ट्रीय सेवा योजना शासकीय उच्चतर माध्यमिक विघालय कानापोड लखनपुरी मे संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर 17 दिसंबर से 23 दिसंबर तक ग्रामीण विकास के लिए युवा थीम पर ग्राम खरथा मे शुभारम्भ हुआ।

National service Scheme शिविर का उदघाटन ग्राम प्रमुखो और नवयुवक मंडल के सदस्य समिति के उपस्थिति मे किया गया। उप्त कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती,छत्तीसगढ महतारी,विवेकानंद जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण व द्वीप प्रज्वलित कर के किया गया, इस दौरान कार्यक्रम के विशेष अतिथि और गांव विकास समिति कोषाध्यक्ष ने उत्कृष्ठ जीवन जीने के पांच मंत्र शिक्षा संस्कार संगति संगठन सम्प्रदायिकता पर प्रकाश डाला , समस्त आये हुए अतिथियो ने अपने उदबोधन मे कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना मे जुड़ने से छात्र छात्राओं का सम्पूर्ण व्यक्तितव विकास होता है !

National service Scheme इससे जुडने से बच्चो मे राष्ट्र सेवा जगाने कि भावना बढती है, उक्त शिविर मे प्रति दिन विभिन्न विभाग ,जिसमे यातायात नारी जागरूकता, युनीसेफ बालअपराध, स्वास्थ विभाग साईबर अपराध रोक थाम स्वास्थ्य परिक्षण संबंधी ग्रामीणों में जागरूकता के कार्यक्रम रात्री कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी जन जागरूकता के तहत नशा मुक्ति ,बेटी बचाव बेटी पढाव ,स्वच्छता योग इस पर कार्यक्रम कि प्रस्तुती कर समाज मे जागरूकता लाने का प्रयास किया जायेगा। उक्त कार्यक्रम शिविर संचालिका एन एस एस कार्यक्रम अधिकारी सरिता निर्मलकर के तत्वधान में किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU