Balodabazar News Today : ग्राम सकरी के किसान ने गोबर बेच कमाये तीन लाख, गायों के लिए बनाया कोठा

Balodabazar News Today :

Balodabazar News Today : ग्राम सकरी के किसान ने गोबर बेच कमाये तीन लाख, गायों के लिए बनाया कोठा

Balodabazar News Today : बलौदाबाजार . बलौदाबाजार जिले के ग्राम पंचायत सकरी के किसान एवं पूर्व सरपंच ईश्वर साहू ने मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की महत्वाकांक्षी योजना गोबर खरीदी मे शामिल होकर लगभग तीन लाख रूपये का गोबर बेचकर अपने गायो के लिये सर्व सुविधायुक्त कोठा बना दिया है.

कलेक्टर रजत बंसल और जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा के संयुक्त प्रयास से गौठानो का निर्माण के साथ ही गोबर खरीदी मे वृद्धि हुई है. जिसका लाभ ग्रामीण जनता उठा रहे है और लाभान्वित हो रहे है.

Balodabazar News Today : ग्राम पंचायत सकरी के किसान ईश्वर साहू ने भी गोबर खरीदी योजना का लाभ उठाया है और उसने लगभग तीन लाख रूपये का गोबर गौठान में बेच चुका है. और इसका उपयोग उन्होंने अपने यहाँ के पशुओं के लिये सर्व सुविधायुक्त कोठा भी बनाने के लिये किया है. गौरव दिवस के अवसर पर ग्राम सकरी मे ईश्वर साहू को जिला प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया गया .

ईश्वर साहू ने बताया कि मुख्यमंत्री भुपेश बघेल की गोबर खरीदी योजना बहुत अच्छी योजना है और इसी योजना का उन्होंने लाभ उठाया और लगभग तीन लाख रूपये का गोबर बिक्री कर चुका हूँ वही इससे मिले रूपयों का मैने अपने पशुओं के लिये सर्व सुविधायुक्त कोठा का निर्माण किया है ताकि उनके गोबर से मिले पैसों का उनके लिये ही उपयोग किया जा सके.

Balodabazar News Today : अभी उनके यहाँ लगभग 60 गौमाता और अन्य पशु है जिनके गोबर को वह बिक्री करते हैं और गोबर खरीदी योजना से वह और उनका परिवार बहुत खुश है. ईश्वर साहू ने अन्य ग्रामीण किसानों से यह अपील भी किया कि गोबर खरीदी योजना का लाभ उठाये साथ ही गौठानो के लिये पैरा दान कर पुण्य के भागीदार बनें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU